VIDEO: तो इस वजह से 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत सकती है इंडियन टीम

Update:2018-08-09 10:51 IST

लखनऊ: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में होने वाला है। ऐसे में सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मगर आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इंडियन टीम 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत क्यों जीत सकती है।

महेंद्र सिंह धोनी हैं साथ

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल टीम के सबसे तजुर्बेदार खिलाड़ी हैं। उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम तीसरी बार ये ख़िताब अपने नाम कर सकती है। दरअसल, एक सफल विकेटकीपर होने के साथ-साथ धोनी एक शानदार बल्लेबाज भी हैं जोकि अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए फेमस हैं।

Full View

Courtesy: RangeRIX

बल्लेबाज हैं फॉर्म में

इस वक्त टीम बेहतरीन बल्लेबाजों से लैस है। कप्तान विराट कोहली के साथ शिखर धवन, रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, अजिंक्य रहाने, सुरेश रैना, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर्स हैं। इस वक्त अधिकतर हर खिलाड़ी फॉर्म में है।

Full View

Courtesy: England & Wales Cricket Board

गेंदबाज भी दिखा रहे दम

बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज भी गजब कहर ढा रहे हैं। कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, युज्वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज टीम में मौजूद हैं। इनके अलावा दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर और सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज भी टीम में शामिल हो सकते हैं।

Full View

Courtesy: England & Wales Cricket Board

धोनी करते हैं मार्गदर्शन

विराट कोहली के कप्तान होने के बावजूद टीम इंडिया आज भी ‘माही’ भाई की कही हुई बात अच्छे से मानती है। यही नहीं, अगर एक बार धोनी ने डीआरएस की मांग कर ली तो खुद कोहली भी इसपर सहमति जताते हुए अंपायर से डीआरएस की मांग कर लेते हैं।

Full View

Courtesy: SPNSportsIndia

दरअसल, धोनी इस वक्त टीम में सबसे अनुभवी प्लेयर हैं। ऐसे में हमेशा अपने हर टीममेट को अपने अनुभव के अनुसार मैदान की बारीकियां सिखाते रहते हैं। इस तरह टीम का हर खिलाड़ी धोनी की बात मानता है। बता दें, बल्लेबाज की बैटिंग स्किल्स को देखकर धोनी स्टंप्स के पीछे से गेंदबाज को बता देते हैं कि बॉल कैसी डालनी है।

Tags:    

Similar News