भारतीय क्रिकेट टीम आगामी सत्र पांच टेस्ट, नौ वनडे और 12 टी20 खेलेगा
बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की जिसकी शुरूआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्रीडम ट्राफी से होगी और इसका समापन भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से होगा।
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम आगामी सत्र में घरेलू सरजमीं पर पांच टेस्ट मैच, नौ एकदिवसीय और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की जिसकी शुरूआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्रीडम ट्राफी से होगी और इसका समापन भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से होगा।
खास बात यह है कि ये पांचों टेस्ट मैच टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन और बांग्लादेश खिलाफ दो टेस्ट मैच शामिल है।
इस दौरान भारतीय टीम एक भी पूर्ण श्रृंखला (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20आई) नहीं खेलेगी।
ये भी देखें : COAI के चेयरमैन ने सरकार से 5जी स्पेक्ट्रम उचित मूल्य पर देने का किया आग्रह
भारतीय टीम की घरेलू सत्र की शुरूआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सिंतंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20आई श्रृंखला से होगी। जिसके बाद टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। ये टेस्ट मैच विशाखापत्तनम (दो से छह अक्टूबर), रांची (10 से 14 अक्टूबर) और पुणे (19 से 23 अक्टूबर) में खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम मार्च 2020 में एक बार फिर भारत का दौरा करेगी जिसमें दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला होगी।
दक्षिण अफ्रीका के बाद बांग्लादेश की टीम के साथ भारत के दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। टी20 के बाद टीम बाद इंदौर (14-18 नवंबर) और कोलकाता (22-26 नवंबर) में दो टेस्ट मैचों भी खेलेगी। बांग्लादेश ने इससे पहले 2017 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला था।
भारतीय टीम इसके बाद दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। जिसका पहला मुकाबला छह दिसंबर को होगा।
भारत नये साल (2020) की शुरूआत जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच से 10 जनवरी के बीच तीन टी20आई मैचों की श्रृंखला से करेगा। इसके चार दिन बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच खेलेगी।
ये भी देखें : जानिए क्यों अयोध्या विवाद के पैनल से संतुष्ट नहीं हैं साधु संत?
घरेलू सत्र का समापन दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे से होगा। भारतीय टीम का आगामी सत्र के लिये घरेलू मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है।
दक्षिण अफ्रीका के साथ फ्रीडम ट्रॉफी - 2019
1.
15 सितंबर
पहला टी20आई
धर्मशाला
2.
18 सितंबर
दूसरा टी20आई मोहाली
3.
22 सितंबर तीसरा टी20आई बेंगलुरु
4.
2-6 अक्टूबर पहला टेस्ट विशाखापत्तनम
5.
10-14 अक्टूबर दूसरा टेस्ट रांची
6.
19-23 अक्टूबर तीसरा टेस्ट पुणे
बांग्लादेश का भारत दौरा - 2019
1.
तीन नवंबर
पहला टी20आई
दिल्ली
2.
सात नवंबर
दूसरा टी20आई
राजकोट
3.
10 नवंबर
तीसरा टी20आई
नागपुर
4.
14-18 नवंबर पहला टेस्ट
इंदौर
5.
22-26 नवंबर
दूसरा टेस्ट
कोलकाता
वेस्टइंडीज का भारत दौरा - 2019
1.
छह दिसंबर
पहला टी20आई
मुंबई
2.
आठ दिसंबर
दूसरा टी20आई
तिरुवनंतपुरम
3.
11 दिसंबर
तीसरा टी20आई
हैदराबाद
4.
15 दिसंबर
पहला वनडे
चेन्नई
5.
18 दिसंबर
दूसरा वनडे
विशाखापत्तनम
6.
22 दिसंबर
तीसरा वनडे
कटक
जिम्बाब्वे का भारत दौरा - 2020
1.
पांच जनवरी
पहला टी20आई
गुवाहाटी
2.
सात जनवरी
दूसरा टी20आई
इंदौर
3.
10 जनवरी
तीसरा टी20आई
पुणे
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा - 2020
1.
14 जनवरी
पहला वनडे
मुंबई
2.
17 जनवरी
दूसरा वनडे
राजकोट
3.
19 जनवरी
तीसरा वनडे
बेंगलुरु
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा - 2020
1. 12 मार्च
पहला वनडे
धर्मशाला
2. 15 मार्च
दूसरा वनडे
लखनऊ
3. 18 मार्च
तीसरा वनडे
कोलकाता
(भाषा)