परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं : साहा

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने बुधवार को अपनी बल्लेबाजी क्रम में आने वाले बदलावों की बात को नकारते हुए कहा कि वह किसी भी क्रम पर;

Update:2017-11-23 12:18 IST

नागपुर: भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने बुधवार को अपनी बल्लेबाजी क्रम में आने वाले बदलावों की बात को नकारते हुए कहा कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। भारत और श्रीलंका के बीच यहां शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले साहा ने यह बात कही।

यह भी पढ़ें.....श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच पोथास बोले- भारत के साथ सीरीज हमें बनाएगी बेहतर

उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं हमेशा नंबर-7 (और नंबर 8) पर बल्लेबाजी करता हूं। मैंने नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी की है। हम (रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा) विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण के मुताबिक अपने नंबर बदलते रहते हैं।"

यह भी पढ़ें.....भुवनेश्वर बोले- श्रीलंका को ऑल-आउट करने की कड़ी मेहनत की

श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साहा एक पारी में नंबर सात और दूसरी पारी में नंबर आठ पर आए थे।साहा नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन कोलकाता में दूसरी पारी में वह नंबर-8 पर उतरे थे जो आमतौर पर आज के दिनों में विकेटकीपर-बल्लेबाजों की जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें.....कोलकाता टेस्ट : थिरिमान्ने-मैथ्यूज ने श्रीलंका को दी मजबूती, पहली पारी में 165/4

साहा ने कहा, "परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी क्रम का पता चलता है कि नंबर छह, सात, आठ किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है।"पहले मैच में भारत जीत के करीब आकर ड्रॉ के लिए मजबूर हो गया था। साहा का मानना है कि अगर भारत के पास कुछ और ओवर होते तो वह मैच जीत लेता।उन्होंने कहा, "हमने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। शिखर धवन और लोकेश राहुल तथा विराट कोहली ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया था। जब आप विपक्षी टीम के सात बल्लेबाज 100 के अंदर आउट कर लेते हो तो इससे आपका मनोबल बढ़ जाता है।"

यह भी पढ़ें.....शानदार साहा कहीं भी दिखा सकते हैं अपनी बल्लेबाजी के जौहर

साहा ने कहा, "हो सकता है अगर हमारे पास कुछ और समय होता तो हम जीत सकते थे। हमने कोशिश की, लेकिन अगर शुरुआत के कुछ फैसले जल्दी हो जाते तो मैच की कहानी अलग हो सकती थी। हम पहले सुरक्षित स्थिति में पहुंचाना चाहते थे और एक ऐसा स्कोर खड़ा करना चाहते थे जो पहुंच से बाहर हो और फिर आक्रमण करना चाहते थे। यह हमारी रणनीति थी। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News