भारतीय महिला तीसरे मैच में टीम कोरिया से 0-4 से हारी
मेजबानों ने सर्कल में काफी सफल हमले किये जिससे शुरू से ही भारतीय डिफेंस काफी दबाव में आ गया। मेजबानों ने पांच पेनल्टी कार्नर बनाये और 29वें मिनट में एक को गोल में तब्दील कर दिया।
जिंचियोन (कोरिया): भारतीय महिला हाकी टीम को शुक्रवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया से 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ा, हालांकि वह पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुकी थी।
भारत ने इससे पहले दो मैचों में कोरिया पर लगातार 2-1 के अंतर से जीत हासिल कर सीरीज जीत ली थी।
ये भी देंखे:जानिए मोदी की प्रचंड जीत पर विदेशी मीडिया ने क्या कहा
मेजबानों ने सर्कल में काफी सफल हमले किये जिससे शुरू से ही भारतीय डिफेंस काफी दबाव में आ गया। मेजबानों ने पांच पेनल्टी कार्नर बनाये और 29वें मिनट में एक को गोल में तब्दील कर दिया।
जांग हीसन ने यह गोल कर टीम के लिये शुरूआत की।
किम ह्युंजी और कांग जिना ने 41वें मिनट में लगातार गोल कर डाले।
ये भी देंखे:अगर आप बच्चों खेलने के लिए अकेला छोड़ते है तो ये खबर आपका दिल दहला सकती है!
तीन गोल गंवाने के बाद भारत का मनोबल गिर गया था। ली युरी ने 53वें मिनट में चौथा गोल दागा।
भारतीय कोच सोर्ड मारिने ने कहा, ‘‘सीखने की प्रक्रिया हमेशा उतार चढ़ाव भरी रहती है और आज ऐसा अनुभव था जहां हमें शुरू से ही झटके लगे जिससे हम उबर नहीं सके। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इस अनुभव से सीख हासिल नहीं करेंगे। ’’
(भाषा)