IND-W vs AUS-W CWG: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खराब शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार
IND-W vs AUS-W CWG: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन बल्लेबाजी और रेणुका सिंह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारत हार नहीं डाल सका।;
IND-W vs AUS-W CWG: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मैच रहा। भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच जीतने में कामयाब रही। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे। जिसके बाद 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जिसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर और तीन विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया।
बेकार गई कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। लेकिन 25 के स्कोर पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के रूप में भारत को पहला झटका लगा। स्मृति ने 17 गेंदों में 24 रनों छोटी मगर तेज पारी खेली। स्मृति (())अलावा उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने भी शानदार पारी खेली। शेफाली ने 33 गेंदों में 48 रन बनाएं। भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण पारी कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के बल्ले से आई। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों में 152.94 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का और 8 चौका लगाया। हरमनप्रीत की पारी की बदौलत ही भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
रेणुका ने दिए थे शुरुआती झटके
भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटके दिए थे। उन्होंने पहली ओवर की दूसरी ही गेंद पर खतरनाक एलिसा हीली को पवेलियन भेज दिया था। देखते ही देखते रेणुका ने 34 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजो को वापस भेज दिया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। रेणुका के अलावा दीप्ति शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो को तंग किया। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं टी20 में डेब्यू कर रही मेघना सिंह ने एक विकेट अपने नाम किया।
एशले गार्डनर ने कराई वापसी
एशले गार्डनर जब बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 रनों पर 4 विकेट था। जिसके बाद गार्डनर ने ग्रेस हैरिस साथ 6वें विकेट के लिए 51 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजो ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। हैरिस ने आउट होने से पहले 2 छक्का और 5 चौको की मदद से 20 गेंदों में 37 रन बनाए। वहीं गार्डनर 35 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में जेस जोनासन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट निकाले थे।
पाकिस्तान के खिलाफ अगला मुकाबला
भारत का अगला मुकाबला अब 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। आज का मैच हारने के बाद भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ जीतना बहुत जरूरी है। उससे पहले आज पाकिस्तान को बारबाडोस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। वहीं भारत और बारबाडोस के बीच मैच 3 अगस्त को खले