IPL-2022: आज पंजाब की टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे कागिसो रबाड़ा, जानें अब तक आईपीएल में कैसा रहा प्रर्दशन

IPL-2022: आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2022) में 15वें सीजन का आठवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजें खेला जाएगा।

Report :  Prashant Dixit
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-04-01 16:29 IST

क्रिकेटर कागिसो रबाड़ा -IPL 2022 : Design Photo - Social Media

IPL 2022: आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2022) में 15वें सीजन (15th season) का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7:30 बजें खेला जाएगा। कागिसो रबाडा वापस से मैदान पर दिखने वाले हैं।

रबाडा ने आज के मुकाबले से पहले ही अपना 3 दिन का क्‍वारंटीन पूरा कर लिया है और वो टीम के साथ भी जुड़ चुके हैं। मुकाबले की शुरुआत होने से पहले ही कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहने वाली है। ऐसे में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिलने वाला है।

IPL में अब तक रबाडा

PBKS टीम के साथ आज खतरनाक तेज गेंदबाज कागिसो रबाड़ा जुड़ जायेंगे। जिससे टीम के गेंदबाजी विभाग को धार मिलना तय माना जा रहा है। आपको बता दें रबाडा ने आज के मुकाबले से पहले ही अपना 3 दिन का क्‍वारंटीन पूरा कर लिया है और वो टीम के साथ जुड़ गए हैं। आज के मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रबाडा IPL से 2017 में जुड़े थें।

तब वह सिर्फ 6 मैच ही खेल पाएं उनमें उन्होंने 6 विकेट लिए थे। 2018 सीजन वह नहीं खेलें थें। 2019 के सत्र में रबाडा ने 15 मैच में 15 विकेट लिए। 2020 रबाडा के लिए अच्छा रहा उसमें उन्होंने 17 मैच के 65.4 ओवर में 30 विकेट लेकर के IPL का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। 2021 के सीजन में रबाडा ने 12 मैच में 25 विकेट लिए थें।

IPL में रबाड़ा की बोली

आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन कागिसो रबाड़ा का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था। पिछले दिनों मेगा नीलामी में पंजाब, दिल्ली और गुजरात के बीच कागिसो रबाड़ा को अपने पाले में लाने को लेकर जमकर रेस चली, आखिर में रेस पंजाब ने जीत ली और 9.25 करोड़ रूपये में अपने साथ जोड़ा था। अभी तक के सभी सीजन में कागिसो रबाड़ा दिल्ली की टीम के लिए ही खेलें है। और उस दौरान उन्हें 4.20 करोड़ रूपये साल भुगतान किया गया था।

Tags:    

Similar News