IPL 2022 Orange Cap: इस बल्लेबाज ने धुआंधार बैटिंग कर ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, ये भी हैं रेस में

IPL 2022 Orange Cap: ऑरेंज कैप आईपीएल में उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जो सबसे अधिक रन बनाता है। फिलवक्त, कई बल्लेबाज अपने शानदार प्रदर्शन के साथ तहलका मचाए हुए हैं।

Written By :  aman
Update:2022-04-18 12:42 IST

Jos Buttler 

IPL 2022 Orange Cap : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है। सभी टीम के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है। यूं कहें, तो आईपीएल का यह सीजन भी पहले की तरह बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। क्रिकेट के दीवानों को अब एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं।

इसी क्रम में कल यानी रविवार को डबल हेडर (Double Header) मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को मात दी। वहीं, एक अन्य मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 3 विकेट से हराया।

ऑरेंज कैप की रेस में कई खिलाड़ी

इन दोनों मैचों में खास बात ये रही कि बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही, ऑरेंज कैप (Orange Cap) के लिए दावेदारी भी पेश की। यहां आपको बता दें, कि ऑरेंज कैप आईपीएल में उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जो सबसे अधिक रन बनाता है। फिलवक्त, कई बल्लेबाज अपने शानदार प्रदर्शन के साथ तहलका मचाए हुए हैं। इस सूची पर अगर नजर डालें तो :

जोस बटलर सबसे आगे

ऑरेंज कैप (Orange Cap) की दौड़ में इस समय राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler Cricketer IPL) सबसे आगे हैं। बटलर ने इस सीजन में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है। जोस बटलर ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 272 रन बनाए हैं। इस वक्त बटलर ऑरेंज कैप के सबसे करीब हैं।

राहुल दूसरे पायदान पर

लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल (K.L. Rahul) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। केएल राहुल ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 235 रन बनाए हैं। पिछले मैच में तो के.एल राहुल ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी। इस शानदार पारी को खेलकर उन्होंने इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली।

हार्दिक पांड्या भी लिस्ट में

आईपीएल के इस सीजन की सबसे सफल टीम रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)। इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट की वजह से रविवार को मैच नहीं खेल पाए। बावजूद इसके उन्होंने पिछले पांच मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। पांड्या ने अब तक 228 रन बनाए हैं। इस सूची में वो अब तीसरे नंबर पर हैं।

शिवम दुबे का उम्दा प्रदर्शन

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने अब तक इस सीजन में उम्दा प्रदर्शन कर सबको आकर्षित किया है। शिवम् दुबे ने इस सीजन में कुल 226 रन बनाए। वो सबसे ज्यादा रनों के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

लियाम लिविंगस्टोन ने भी प्रभावित किया

इसी तरह, इस सीजन में तूफानी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) भी ऑरेंज कैप के दावेदारों में एक हैं। कल यानी रविवार को उन्होंने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक ठोका। इस सीजन में अब तक वो 224 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में वो पांचवें स्थान पर हैं।

Tags:    

Similar News