IPL 2023: पंजाब बनाम कोलकाता मैच हेड टू हेड आंकड़े, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन आदि सारी डिटेल्स
IPL 2023 PBKS vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सत्र का आगाज कल शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो चुका है। आज दूसरा मुकाबला पंजाब के मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में आज पंजाब और कोलकाता के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders Match: आईपीएल 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पंजाब के मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें नए कप्तान पंजाब किंग्स शिखर धवन और केकेआर नितीश राणा की कप्तानी में खेलने उतरेगी। पंजाब बनाम कोलकाता मैच में दोनों टीमों की हेड टू हेड आंकड़े, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन आदि सब कुछ
आईपीएल में PBKS vs KKR हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें केकेआर ने 20 मैच अपने नाम किए हैं। तो वही पंजाब किंग्स 10 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन दोनों टीम के कई खिलाड़ी बदले होने से मैच के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
Also Read
आईपीएल में PBKS vs KKR पिच रिपोर्ट
पंजाब और कोलकाता के बीच यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। जिस मैदान कि पिच बैटिंग के लिए जानी जाती रही है। इस मैदान पर बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है। जिस कारण मैच हाई स्कोरिंग होते रहते हैं। ऐसे में पंजाब और कोलकाता के बीच खेले जाने वाला मैच एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।
आज कैसा होगा मोहाली का मौसम?
पंजाब के मोहाली में शुक्रवार को बारिश होती रही है। इसलिए सभी की नजरें पंजाब-कोलकाता मैच से पहले मौसम पर टिकी रहेंगी। इस मैदान का आईपीएल 2023 में पहला मैच बारिश से धुल भी सकता है। ये काफी हद तक सही साबित हो सकता है। क्योंकि यहां शनिवार दोपहर भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
PBKS vs KKR मैच प्रीडिक्शन
पंजाब और कोलाकाता के बीच अब तक खेले गए मैचों के आंकड़ों को देखते हुए यही कहा जा सकता है। इस मैच में केकेआर के जीतने की प्रबल संभावना है, क्योंकि दोनों के बीच खेले गए कुल 30 मैचों में से केकेआर 20 बार मैच जीत चुकी है। इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन टीम बाज़ी मारती है।
पंजबा किंग्स
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर।
कोलकाता नाइट राइडर्स
वेंकटेश अय्यर, लिटन दास, नीतीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती।