IPL 2024 RR vs RCB Match: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, वर्तमान टीम सक्वाड, कौन सी टीम जीतेगी यह मुकाबला?

RR vs RCB Match Head-To-Head Record: इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे

Update:2024-04-05 16:39 IST

RR vs RCB Match Head-To-Head Record (Photo. Social Media)

IPL 2024 RR vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 19 राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। यह मैच कल (शनिवार, 06 अप्रैल 2024) भारतीय मानक समय अनुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा। मैच में राजस्थान इस सीजन की लगातार चौथी तथा बैंगलोर अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेगी। इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे।

IPL 2024 RR vs RCB हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की पूरी जानकारी

आपको बताते चलें कि 2008 से आईपीएल इतिहास में अभी तक 30 बार आरसीबी और आरआर की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हुई हैं। वहीं इस दौरान आरसीबी को आरआर के विरुद्ध 15 बार जीत प्राप्त हुई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स बैंगलोर को केवल 12 बार हरा पाई है। दोनों टीमों के बीच 3 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं। पिछले 5 मैचों की बात करें तो आरसीबी ने रॉयल्स को 3 मैचों में हराया है और आरआर इस दौरान 2 मैचों में जीत हासिल कर पाई थी।

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कुल मैच 30
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 15 मैच जीते
राजस्थान रॉयल्स - 12 मैच जीता
कोई परिणाम नहीं – 3 मैच

IPL 2024 RR vs RCB कौनसी टीम जीतेगी यह मुकाबला

गौरतलाप है कि जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं। इन 8 मैचों में से दोनों टीमों ने चार-चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के अपने शुरुआती तीनों मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं आरसीबी को इस सीजन के चार मैचों में से तीन मुकाबलों में हार नसीब हुई है। यहां से अनुमान यही है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम कल के इस मैच में एक और जीत दर्ज करेगी।

RR vs RCB राजस्थान और बैंगलोर की टीमों के खिलाड़ियों की सूची

राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड:- संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक और तनुश कोटियन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वाड:- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान और अनुज रावत।
Tags:    

Similar News