IPL 2025: Ishan Kishan की होगी टीम इंडिया में वापसी, खिलाड़ी का ये कदम होगा गेम चेंजर
IPL 2025 Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा हैं और SRH टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।;
IPL 2025 Ishan Kishan: आईपीएल 2025 का आगाज बस कुछ ही दिन में होने वाला है। 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें का आगाज होगा। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ही ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वहीं IPL 2025 बहुत सारे खिलाड़ियों के लिए गेम चेंजर होगा।
दरअसल IPL एक ऐसा स्टेज हैं जहां नए और आउट ऑफ फॉर्म वाले खिलाड़ियों को मौका मिलता है बेहतरीन प्रदर्शन कर नेशनल टीम में वापसी करने का। ऐसे में मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ईशान किशन ने लिए भी ये IPL 2025 गेम चेंजर साबित होगा। ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे?
टीम इंडिया में होगी Ishan Kishan की वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर हैं। ईशान किशन ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2023 के अंत में खेला था। घरेलू क्रिकेट में हालांकि, ईशान किशन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम में ईशान किशन की वापसी अभी तक नहीं हो पा रही है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा हैं और SRH टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। अब तक मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते आएं ईशान किशन अब एक नई फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में आने वाला सीजन ईशान किशन के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है।
SRH की टीम में ईशान किशन को एक नई भूमिका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन SRH टीम की पहली पसंद बन सकते हैं। MI में ईशान किशन ने लगातार टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी और रन भी बनाए हैं। लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, SRH में ईशान किशन को कहां पर बल्लेबाजी करने की जगह मिलती है।
भारतीय क्रिकेट टीम में भी फिलहाल टॉप ऑर्डर में जगह खाली नहीं नजर आ रहा है। अब ऐसे में अगर SRH ने ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर या फिनिशर की भूमिका में रखा तो ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम में भी अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
IPL 2025 की शुरुआत से पहले ईशान किशन भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। अगले साल भारत में ही टी-20 विश्व कप भी खेला जाना है। टीम मैनेजमेंट ने अभी से ही अपने प्लान बनाने में लगी है। ऐसे में अगर ईशान किशन IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके करियर के लिए ये टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।
ईशान किशन अब उस मोड़ पर हैं जहां कुछ और बड़े टूर्नामेंट मिस करने के बाद उनका नेशनल टीम में वापसी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में ईशान किशन का प्रदर्शन कैसा रहता है और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी कर पाते हैं या नहीं?