Jasprit Bumrah: इस शर्त पर IPL में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।;
Jasprit Bumrah (Credit: Social Media)
Jasprit Bumrah: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का आमना सामना कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। पिछले सीजन की विजेता टीम KKR जीत के साथ इस सीजन का आगाज करना चाहेगी। वहीं IPL 2025 से जुड़ी कई सारी खबरें सामने आ रही है। खासकर मुंबई इंडियंस की मुसीबत बढ़ी हुई है। वजह है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चोटिल होना।
जसप्रीत बुमराह इस शर्त पर करेंगे वापसी (Jasprit Bumrah Comeback):
जसप्रीत बुमराह चोट से अभी पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए उनका खेलना संशय बना हुआ है। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के चिकित्सा दल द्वारा फिट घोषित किए जाने पर ही IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के लिए खेल सकेंगे।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, अप्रैल के शुरुआत में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह MI के साथ तभी जुड़ सकेंगे जब एनसीए का चिकित्सा दल उन्हें फिट करार देगा। जानकारी के लिए बता दें कि, जसप्रीत बुमराह अपने पीठ के निचले हिस्से में खिचाव संबंधी चोट से उबर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन ही चोटिल हो गए थे।
वहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा है कि, जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा कम से कम 5 हफ्ते (एससीजी टेस्ट से) आराम करने की सलाह दी गई है। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ चेन्नई में है। उसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (जीटी) से खेलेंगे। जसप्रीत बुमराह की IPL 2025 में एंट्री तभी होगी जब वो पूरी तरह से फिट होंगे। अगर जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होंगे तो IPL 2025 में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है क्योंकि जसप्रीत बुमराह को IPL के बाद भारत के लिए भी खेलना है। ऐसे में BCCI किसी भी हाल में जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई लापरवाही नहीं उठाना चाहता है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह IPL 2025 इसी शर्त पर खेलेंगे जब वो पूरी तरह से ठीक होंगे।
बीसीसीआई की सूत्रों के अनुसार, ‘ जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट में कोई गंभीरता फिलहाल नजर तो नहीं आई है, लेकिन उनकी फिटनेस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जसप्रीत बुमराह सीओई में गेंदबाजी अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन आईपीएल के शुरुआती मैचों में जसप्रीत बुमराह का वापसी कर पाना संभव फिलहाल नहीं है। अप्रैल का पहला सप्ताह जसप्रीत बुमराह के वापसी के लिए सही समय हो सकता है, जब वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर।