IPL 2025 Shreyas Iyer: इस नंबर पर बल्लेबाजी कर रन बनाना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, खुद किया खुलासा
IPL 2025 Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर चर्चे में है। पिछले साल श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नंबर चार और पांच पर खेले थे।;
Shreyas Iyer (Credit: Social Media)
IPL 2025 Shreyas Iyer: IPL 2025 का आगाज बस तीन दिन बाद से होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर इच्छा जाहिर करते हुए खुलासा किया है। श्रेयस अय्यर ने बताया है कि, वो किस नंबर पर बल्लेबाजी कर रन बनाना चाहते हैं।
किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Batting Position):
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर चर्चे में है। खिलाड़ी ने खुद अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर इच्छा जाहिर की है। पिछले साल श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नंबर चार और पांच पर खेले थे। KKR टीम ने खिताबी जीत हासिल की थी। श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। खुद श्रेयस अय्यर ने इस बार का खुलासा किया है।
IPL 2025 में बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर ने कहा कि, हम सभी जानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग भी है और अगर मैं टी20 में किसी एक स्थान पर खुद को स्थापित करना चाहूंगा तो वो नंबर तीसरा नंबर होगा। मेरा ध्यान इसी पर बनी हुई है। मैं ये नहीं कहूंगा कि, हम इसको लेकर कोई योजना बना रहे हैं कि मुझे किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है। इस बार मैं बल्लेबाजी क्रम में अपने नंबर को लेकर स्पष्ट हूं। जब तक कोच का मुझे समर्थन मिलता रहेगा तो मैं उस नंबर पर ध्यान भी केंद्रित रखूंगा।
IPL 2025 श्रेयस अय्यर के लिए काफी महत्वपूर्ण ह क्योंकि लंबे समय बाद श्रेयस अय्यर KKR को छोड़कर पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गए हैं। पंजाब किंग्स का कप्तानी श्रेयस अय्यर ही करने वाले हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के लिए कैसा कप्तानी करते हैं।