IPL फैंस के लिए अच्छी खबर, Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, अब यहां देख सकेंगे IPL के सभी मैच
IPL 2025 Where To Watch: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। Jio भी IPL फैंस के लिए कुछ क्रिकेट प्लान्स लेकर आए हैं जो काफी सस्ते में बेस्ट हैं।;

Jio Hotstar (Credit: Social Media)
IPL 2025 Where To Watch: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चे भी तेज हैं। वहीं Jio Hotstar भी अपने क्रिकेट फैंस को लेकर कई प्लान लॉन्च किए हैं। Jio भी IPL फैंस के लिए कुछ क्रिकेट प्लान्स लेकर आए हैं जो काफी सस्ते में बेस्ट हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Jio के IPL प्लान्स के बारे में विस्तार से:
IPL 2025 के लिए Jio का नया प्लान
IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar ने IPL के लिए कुछ नए प्लान्स लाए हैं। बता दें कि, Reliance Jio मोबाइल और टीवी पर IPL मैच देखने के लिए शुल्क देना होगा। यानी कंपनी ने इसके लिए नए प्लान की घोषणा की है। 22 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2025 का पूरा शेड्यूल तैयार है। बता दें कि, जियो पहले जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म से आईपीएल मैच को मोबाइल और टीवी पर स्ट्रीम करता था जहां से यूजर्स फ्री में ही आईपीएल मैच देख सकते थे।
लेकिन 14 फरवरी 2025 को जियो और डिज्नी+ हॉटस्टार मर्ज हो गए और हॉटस्टार अब JioHotStar बन चुका है। अब आईपीएल के मैच इसी प्लेटफॉर्म पर फैंस देख सकते हैं। अब JioCinema ऐप को भी JioHotStar ऐप पर रिडायरेक्ट कर दिया गया है। अब फैंस JioCInema ऐप को खोलेंगे तो भी JioHotStar ऐप पर पहुंच जाएंगे।

ऐसे में रिलायंस जियो ने अपने नए प्लान्स की घोषणा कर दी है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें (IPL 2025) सीजन के सभी मैचों की स्ट्रीमिंग के लिए शुल्क देना होगा। नए प्लान के मुताबिक कोई फैंस अगर नया जियो सिम कनेक्शन लेता है और 299 रुपए या उससे अधिक के प्लान का रिचार्ज करता है, तो वो फैंस जियोहॉटस्टार पर आईपीएल 2025 का फ्री में आनंद उठा सकता है। मौजूदा जियो ग्राहक भी 299 रुपए का रिचार्ज कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
इसके तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा जो IPL फैंस के लिए अच्छी खबर है। खास बात ये है कि, ये ऑफर पूरे 90 दिनों के लिए वैध रहेगा, जिससे यूजर्स एक ही बार रिचार्ज कर पूरे आईपीएल 2025 सीजन का आनंद ले सकते हैं। जियो अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट और मनोरंजन अनुभव देने के लिए जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर का 50 दिनों तक का फ्री ट्रायल कनेक्शन देने की सुविधा भी देता है।
इस ट्रायल के तहत यूजर्स को 800 से अधिक टीवी चैनलों, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। JioHotstar प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो जियो की ओर से तीन प्रीपेड प्लान्स में जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर मिल रहा है।
949 रुपए वाला प्लान में कंपनी की ओर से 84 दिन की वैधता, 2GB डेली डाटा, JioHotstar के 2 ओटीटी का सब्सक्रिप्श मिल रहा है।
100 रुपए वाला प्लान में कंपनी 90 दिन की वैधता और 5GB डाटा के साथ फ्री JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही है। 195 रुपये वाला प्लान में 90 दिनों की वैधता के साथ 15GB डाटा और फ्री JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शु्रुआत 22 मार्च शानिवार से हो रहा है।