NZ vs PAK T20: खुशदिल शाह की इस घटिया हरकत के लिए ICC ने उठाया सख्त एक्शन
NZ vs PAK T20: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इन दिनों T20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत न्यूजीलैंड टीम के लिए अच्छी रही है।;
Khushdil Shah (Credit: Social Media)
NZ vs PAK T20: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इन दिनों T20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत न्यूजीलैंड टीम के लिए अच्छी रही है। न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त दी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किल भी बढ़ गई है क्योंकि इस टीम के खिलाड़ी खुशदिल शाह पर ICC ने सख्त करवाई की है। खुशदिल शाह ने कुछ ऐसी हरकत की जिसके कारण खिलाड़ी पर जुर्माना भी लगा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खुशदिल शाह पर लगा जुर्माना
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जहां हार का सामना करना पड़ा। वहीं पाक क्रिकेट टीम के खिलाड़ी खुशदिल शाह पर जुर्माना भी लगा। खुशदिल शाह पर उनके घटिया हरकत के कारण जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी ने अपने बयान में बताया कि, खुशदिल शाह को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया है, जिसके कारण जो भी “किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क” से संबंधित है। आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माने के रूप में कटौती कर और 3 डिमेरिट अंक भी जोड़े हैं।
दरअसल ICC ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि खुशदिल शाह ने न्यूजीलैंड गेंदबाज जकारी फौल्कस को टक्कर मारी थी। जानकारी के लिए बता दें कि, ये घटना पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 8वें ओवर में हुई थी। जब खुशदिल शाह ने न्यूजीलैंड गेंदबाज जकारी फौल्कस को पीछे से टक्कर मारी थी। खुशदिल शाह ने अंपायरों और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है। इसके बाद औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है।
जुर्माने के साथ खुशदिल शाह के 3 डिमेरिट अंक भी जोड़ दिए गए हैं। अगर 24 महीने की अवधि में 4 या उससे अधिक डिमेरिट अंक अंक जुड़ जाते हैं तो उसे निलंबन अंक में भी बदला जाता है। जिसका मतलब ये है कि, 2 निलंबन अंक होने पर खिलाड़ी पर 1 टेस्ट या 2 टी20 या 2 वनडे मैच का बैन लग जाता है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब खिलाड़ी ऐसी हरकत किए हो इससे पहले भी कई खिलाड़ी ऐसी हरकत कर चुके हैं। जिसके कारण उन्हें सजा भी मिली है।