IPL 2025: जानें क्या है आईपीएल का नया नियम, टीमों को हो सकता है फायदा
IPL 2025: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। नए सीजन के आगाज से पहले IPL के एक नियम का चर्चा काफी है, जिससे टीम को फायदा हो सकता है।;
IPL 2025 New Rules (Credit: Social Media)
IPL 2025: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। 22 मार्च से IPL 2025 के मुकाबले खेले जाएंगे। नए सीजन के आगाज से पहले IPL के एक नियम का चर्चा काफी है, जिससे टीम को फायदा हो सकता है। आईपीएल 2025 में पहली बार कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं क्या है आईपीएल 2025 का नया नियम:
क्या है IPL 2025 का नया नियम
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में कोई ना कोई ऐसा नियम जरूर आता है जिससे टीम को फायदा या नुकसान हो सकता है। ऐसा ही एक नियम आईपीएल 2025 में भी लागू होगा जिसका इस्तेमाल सभी टीमों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कर दिया है। IPL का ये नियम खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट से जुड़ा हुआ है।
आईपीएल 2025 के शुरू होने से ठीक पहले ही कई टीमों में रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के पेसर उमरान मलिक नेशनल क्रिकेट अकादमी का फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे हैं, जिसके कारण वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
उमरान मालिक की जगह चेतन साकारिया को टीम में शामिल किया गया है। मुंबई इंडियंस की टीम में तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को मौका मिला है।
बीसीसीआई द्वारा बनाए गए रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नियम के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी को चोट या फिट नहीं होता है, तो टीमें उनकी जगह नए खिलाड़ियों को टीमें शामिल कर सकती हैं। ये नियम सीजन शुरू होने से पहले ही और सीजन के दौरान दोनों पर लागू होता है। 2025 के नियमों के अनुसार, पहले 12 लीग मैचों के दौरान खिलाड़ियों को बदलने का मौका मिल सकता है। पहले ये सुविधा सिर्फ 7वें मैच तक ही सीमित थी।
रिप्लेसमेंट खिलाड़ी में दो शर्त भी हैं। पहला शर्त ये जा कि, जिस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया जाएगा वो रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) में शामिल होने चाहिए। दूसरी शर्त है कि, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की फीस उस खिलाड़ी की फीस से ज्यादा नहीं हो सकती है जिसकी जगह उसे टीम में शामिल किया गया है।
रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की फीस टीम के मौजूदा सीजन के सैलरी कैप में नहीं जोड़ी जाती है। अगर खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट अगले सीजन के लिए बढ़ाया जाता है, तो उनकी फीस सैलरी कैप में जोड़ी जाएगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, इस साल कौन सी टीम आईपीएल का टाइटल अपने नाम करती है।