IPL 2025 Ticket Booking:यहां से सस्ते दाम में खरीदें IPL मैचों का टिकट

IPL 2025 Ticket Booking: टिकटों की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (IPL 2025 Online Ticket Booking) पर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-17 15:16 IST

IPL 2025 Ticket Booking: IPL 2025 का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमें और स्टेडियम भी तैयार हैं। फैंस भी आईपीएल टिकट बुकिंग को लेकर उत्सुक हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अब तक आधिकारिक बुकिंग प्रक्रिया की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले सीजन की प्रक्रिया को देखते हुए इस बार भी टिकटों की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (IPL 2025 Online Ticket Booking) पर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कहां से बुक करें सस्ते दाम में आईपीएल का टिकट: 

यहां से सस्ते दाम में खरीदें IPL मैचों का टिकट (IPL 2025 Online Offline Ticket Booking): 

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जिसमें 10 टीमें खिताब IPL 2025 का खिताब जीतने के लिए 74 मुकाबले खेलेंगी, जिनका आयोजन 13 स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2025 टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला होगा। आईपीएल टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। 


कब से शुरू होगी टिकट बुकिंग: 

आईपीएल 2025 के टिकटों की बिक्री फरवरी के अंतिम सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह के बीच होने वाली है। कुछ फ्रेंचाइजी द्वारा ने पहले से ही अपने मैचों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है। राजस्थान रॉयल्स ने 7 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक अपने मैचों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

IPL 2025 टिकट कहां और कैसे खरीदें?

आईपीएल 2025 के टिकट विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए खरीद सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए मुख्य प्लेटफॉर्म इस प्रकार हैं:

IPL की आधिकारिक वेबसाइट

सभी टीमों या फेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट

BookMyShow, Paytm, Zomato Insider App

Stadium Counter पर भी ऑफलाइन बुकिंग सुविधा

आईपीएल 2025 टिकट की कीमतें इस प्रकार हैं: 

टिकटों की कीमतें मैच, वेन्यू और सीटिंग कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग भी तय होंगी। 

जनरल सीट्स: 800 रुपए – 1,500 रुपए

प्रीमियम सीट्स: 2,000 रुपए – 5,000 रुपए

वीआईपी और एग्जीक्यूटिव बॉक्स: 6,000 रुपए – 20,000 रुपए

कॉरपोरेट बॉक्स: 25,000 रुपए – 50,000 रुपए

IPL 2025 के टिकट कैसे बुक करें?

1. IPL की आधिकारिक वेबसाइट या पसंदीदा टीम या फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर जाएं

2. अपना अकाउंट बनाएं या Log in कर सकते हैं 

3. इसके बाद मैच का चयन करें

4. अब अपनी पसंदीदा सीटिंग कैटेगरी चुनें और टिकट की उपलब्धता जांचें

5. पेमेंट प्रोसेस प्रक्रिया पूरी करें और ईमेल या SMS के जरिए टिकट की पुष्टि प्राप्त कर लें।  

Tags:    

Similar News