IPL 2025 Travis Head vs Glenn Maxwell: मैक्सवेल या हेड किसकी थी गलती? जानें क्यों हुआ विवाद
IPL 2025 Travis Head vs Glenn Maxwell Fight Controversy: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रेविस हेड ग्लेन मैक्सवेल से भिड़ते हुए नजर आएं।;
Travis Head Glenn Maxwell (Credit: Social Media)
Travis Head vs Glenn Maxwell: आईपीएल 2025 के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे SRH ने बड़ी आसानी से जीत लिया। 246 रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
लेकिन इस मैच के दौरान SRH के खिलाड़ी Travis Head को PBKS के खिलाड़ी Glenn Maxwell के बीच विवाद देखने को मिले। दोनों के बीच तू तू मैं मैं देखने को मिला।
बीच मैच में भिड़े ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell vs Travis Head Fight Controversy):
हैदराबाद बनाम पंजाब मुकाबले में ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से काफी वायरल हो रहा है। इस लड़ाई में मार्कस स्टोइनिस भी कूद पड़े थे और मामले को अपने स्टाइल में भी शांत कराया।
दरअसल ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच बहस सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में 9वें ओवर में हुई। जब अंतिम गेंद डॉट हुई तो हेड गुस्से में मैक्सवेल से कुछ बोलने लगें। जिसपर मैक्सवेल ने भी रिएक्शन दिया। दरअसल Maxwell को समझ नहीं आया कि हेड इतना गुस्सा क्यों हो रहे हैं?
अंपायर भी मामले को शांत करते हुए नजर आएं लेकिन हेड लगातार कुछ ना कुछ बोले जा रहे थे। हेड काफी गुस्से में थे। तब फिर पंजाब किंग्स के दूसरे खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस आए और हेड की आंखों में आंख डालकर कुछ बोलने लगे।
स्टोइनिस थोड़ा हंसे भी और फिर दोनों अलग हो गए। लेकिन ये विवाद डॉट गेंद का नहीं था बल्कि पहले से ही शुरू हो चुका था।
दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच विवाद जो है इसी ओवर की पांचवी गेंद पर शुरू हुआ था। जब पहले हेड मैक्सवेल की लगातार 2 गेंदों पर छक्के मारे और 5वीं गेंद पर हेड ने डिफेन्स किया।
गेंद जब मैक्सवेल के पास गई तो मैक्सवेल ने कीपर के पास थ्रो फेंका। हेड को लगा कि गेंद उनके पास से गई इसलिए हेड गुस्से में आ गए और मैक्सवेल से कुछ कहा।