IPL 2025 KKR vs PBKS Top Players: चंडीगढ़ के मौदान पर ये 5 खिलाड़ी देंगे एक दूसरे को कड़ी टक्कर
IPL 2025 KKR vs PBKS Top Players: चंडीगढ़ के मौदान पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी।;
KKR vs PBKS (Credit: Social Media)
IPL 2025 KKR vs PBKS Top Players: आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी अहम होगा। जहां पंजाब इस मैच को जीतकर टॉप 5 में अपनी जगह बनाने की सोचेगी तो वहीं कोलकाता भी टॉप 5 में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच मुकाबला चंडीगढ़ स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि IPL 2024 में KolKota Knight Riders को खिताब जीताने वाले श्रेयस अय्यर इस साल Punjab Kings के कप्तान हैं। इस मैच में Shreyas Iyer अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलेंगे।
चंडीगढ़ के मैदान पर कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड्स अच्छा रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं चंडीगढ़ के मैदान पर कौन कौन सा खिलाड़ी एक दूसरे पर भारी पड़ सकता है।
चंडीगढ़ के मौदान पर ये 5 खिलाड़ी देंगे एक दूसरे को कड़ी टक्कर (Players Records On Chandigarh Stadium):
Shreyas Iyer
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर खुद अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की परेशानी बढ़ा सकते हैं। श्रेयस अय्यर KKR की कमजोरी जानते हैं। इसलिए श्रेयस अय्यर का बल्ला इस मैच में Kolkata Knight Riders के खिलाफ खूब चलने वाला है। वैसे भी इन दिनों और इस सीजन श्रेयस अय्यर जबरदस्त फॉर्म में हैं।
Venktesh Iyer
Venktesh Iyer कोलकाता के खिलाड़ी चंडीगढ़ स्टेडियम में अपना जलवा बिखरते नजर आ सकते हैं। अय्यर का बल्ला पिछले मैच से चल रहा है। इसलिए पंजाब के खिलाफ अय्यर का बल्ला चल सकता है।
Priyansh Aarya
पंजाब के ही खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने जिस तरह से इस सीजन बल्लेबाजी की है। वो तारीफ के काबिल है। प्रियांश पंजाब को अच्छी शुरुआत देना जानते हैं। इसलिए KKR के खिलाफ उनका बल्ला हल्ला मचाने वाला है।
Varun Chakravarty
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का तो जवाब ही नहीं है। उन्होंने अपने गेंदबाजी से अलग ही छाप छोड़ा है। पंजाब के खिलाफ भी वरुण के गेंदबाजी का जादू देखने को मिल सकता है।
Prabhsimran Singh
प्रभसीमरण सिंह ने अपने बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि उनका बल्ला KKR के खिलाफ खूब चलने वाला है। शशांक सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं।