IPL KKR vs RCB : सिर्फ 49 रन पर आउट हो गई कोहली की टीम, कुल्टर नाइल 'मैन ऑफ द मैच' रहे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-10) का 27वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार को खेला गया।;

Update:2017-04-23 20:53 IST

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-10) का 27वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार को खेला गया। कोलकाता की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य दिया था। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 82 रन से हरा दिया। बेंगलुरु की टीम 9.4 ओवर में 49 रनों पर ही सिमटकर रह गई। आरसीबी के तीन रन पर ही दो विकेट गिर गए थे।

 

ये भी देखें : IPL GL vs KXIP : किंग्स ने किया 26 रन से लायंस का शिकार

आगे...

क्रिस गेल (7), विराट कोहली (0) के अलावा मनदीप सिंह (1) और एबी डिविलियर्स (8) ने भी निराश किया। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका। केकेआर की ओर से नाथन कुल्टर नाइल और क्रिस वॉक्स ने तीन-तीन विकेट, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया। प्वाइंट्स टेबल पर कोलकाता दूसरे स्थान पर बनी हुई है। मैच में तीन विकेट लेने वाले कोलकाता के कुल्टर नाइल 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए।

आगे की स्लाइड में देखें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोरबोर्ड....

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोरबोर्ड

-बेंगलुरु की टीम शुरूआत में ही लडखडाती हुई दिखी।

-पहला झटका पहले ओवर में ही लगा।

-जब कुल्टर नाइल की तीसरी बॉल पर विराट कोहली (0) को मनीष पांडेय ने कैच कर लिया।

-दूसरा विकेट अगले ओवर में गिरा।

-जब उमेश यादव की दूसरी बॉल पर मनदीप सिंह (1) का कैच भी मनीष पांडेय ने ले लिया।

-तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर एबी डीविलियर्स (8) भी आउट हो गए।

-कुल्टर नाइल की इस बॉल पर उथप्पा ने उनका कैच ले लिया।

-पांचवें ओवर में कुल्टर नाइल ने एक और विकेट ले लिया।

-केदार जाधव (9) को क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराते हुए बेंगलुरु का चौथा विकेट गिराया।

-सातवें ओवर में दो विकेट गिरे।

-क्रिस वोक्स के इस ओवर की दूसरी बॉल पर क्रिस गेल (7) का कैच कुल्टर नाइल ने ले लिया।

-वहीं तीसरी बॉल पर स्टुअर्ट बिन्नी (8) का कैच उथप्पा ने ले लिया।

-पवन नेगी (2) के रूप में बेंगलुरु का सातवां विकेट गिरा।

-7.3 ओवर में उन्हें कोलिन डी ग्रैंडहोम ने एलबीडब्लू आउट कर दिया।

-आठवां विकेट सैमुअल बद्री (0) का रहा।

-8.3 ओवर में क्रिस वोक्स ने उन्हें एलबीडब्लू कर दिया।

-नौवां विकेट टाइमल मिल्स और दसवां विकेट युजवेंद्र चहल का रहा।

-दोनों विकेट ग्रैंडहोम को मिले।

आगे की स्लाइड में देखें कोलकाता का स्कोरबोर्ड ...

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोरबोर्ड

-कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

-कोलकाता की पूरी टीम 19.3 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई।

-कोलकाता की ओर से सुनील नारायण ने 34 रन बनाए।

-उनके अलावा क्रिस वोक्स (18), सूर्य कुमार यादव (15) रन बनाए।

-बेंगलुरु के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

-पवन नेगी और टाइमल मिल्स ने 2-2 विकेट लिए।

-बिन्नी, बद्री और श्रीनाथ को 1-1 विकेट मिला।

कोलकाता नाइट राइडर्स:

गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, सी ग्रैंडहोमने, क्रिस वॉक्स, नाथन कुल्टर-नाइल, कुलदीप यादव, उमेश यादव।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, केदार जाधव, सैमुएल बद्री, मंदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, टी मिल्स, श्रीनाथ अरविन्द, युजवेंद्र चहल।

 

Tags:    

Similar News