FIFA World Cup 2018 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनीं Iran

ईरान अगले साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। ईरान ने उज्बेकिस्तान को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेले गए मैच में 2-0 से हराकर क्वालीफाई किया।;

Update:2017-06-13 13:52 IST

तेहरान: ईरान अगले साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। ईरान ने उज्बेकिस्तान को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेले गए मैच में 2-0 से हराकर क्वालीफाई किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान ने पांचवीं बार फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।

आजादी स्टेडियम में सोमवार रात को खेले गए इस मैच के पहले हॉफ की शुरुआत के बाद 23वें मिनट में सरदार अजमोउन (Sardar Azmoun) ने गोल कर ईरान का खाता खोला।



इसके बाद दूसरे हाफ में भी खेल पर अपना दबदबा जारी रखते हुए ईरान ने 88वें मिनट में दूसरा गोल कर जीत हासिल की। ईरान के लिए यह दूसरा गोल मेहदी तरेमी (Mehdi Taremi) ने किया था।

एशिया के अंतिम आठ के दौर के क्वालीफाइंग में इस जीत के तहत ईरान ने शीर्ष दो टीमों में जगह बनाई है और इसी प्रकार उसने वर्ल्ड कप में प्रवेश किया है।

ईरान से पहले ब्राजील ने अगले साल रूस में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में प्रवेश किया था।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News