पठान ब्रदर्स ने सूरत में खोली चौथी क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस

Update:2017-06-04 14:33 IST

सूरत : क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान और यूसुफ पठान ने रायपुर, पोर्ट ब्लेयर और लुनावाडा के बाद अब सूरत में अपना चौथा क्रिकेट अकादमी 'क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस' (सीएपी) शुरू किया है। पिचविजन क्रिकेट टेक्नोलॉजी के साथ अनुबंध के तहत गुजरात में शुरू किए गए अपने दूसरे क्रिकेट अकादमी में पठान बंधुओं की दुनिया भर से क्रिकेट विशेषज्ञों को लाने की योजना है।

क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस की कोचिंग टीम में भारत के पूर्व कोच ग्रैग चैपल और कैमरून ट्राडेल जैसे लोग शामिल हैं।

ये भी देखें : चैम्पियंस ट्रॉफी : हरभजन सिंह ने दिया पाक से निपटने का मंत्र

इस अवसर पर इरफान ने कहा, "प्रौद्योगिकी ने क्रिकेट के खेल को बदल कर रख दिया है। हम खुश हैं कि हमें पिचविजन के साथ साझेदारी का मौका मिला। यह साझेदारी हमें क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने में मदद करेगी।"

उन्होंने कहा, "पिचविजन द्वारा जो प्रौद्योगिकी हमें मिल रही है वह कोच और युवाओं दोनों के लिए काफी लाभदायक है। इससे उनके खेल में सुधार आएगा। इन प्रौद्योगिकियों की मदद से मुझे और युसूफ को खिलाड़ियों के विकास पर नजर रखने में काफी मदद मिलेगी।"

Tags:    

Similar News