Jasprit Bumrah Surgery: जसप्रीत बुमराह की सर्जरी हुई सफल, करीब 6 महीने रहेंगे टीम से बाहर

Jasprit Bumrah Surgery: टीम इंडिया के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई हैं।

Written By :  Suryakant Soni
Update: 2023-03-08 08:40 GMT

Jasprit Bumrah Surgery

Jasprit Bumrah Surgery: टीम इंडिया के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई हैं। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ की सर्जरी सफल हो गई है। लेकिन अभी वो कम से कम 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में इस दौरान होने वाले आईपीएल 2023, WTC फाइनल और एशिया कप में वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। कयास लगाया जा रहा हैं कि बुमराह इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्वकप से पहले टीम में वापसी करेंगे।

जसप्रीत बुमराह की सर्जरी हुई सफल:

बता दें कुछ ही दिनों पहले जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च गए थे। जहां उनका इलाज प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोवन स्कटेल की देख-रेख में हुआ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह की सर्जरी सफल हो गई हैं। अब वो करीब 6 महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोवन स्कटेल इससे पहले कई बड़े क्रिकेटरों का सफल इलाज कर चुके हैं। इसमें इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर,जेम्स पैटिनसन और जेहन बेहरनडोर्फ सहित कई नाम शामिल हैं।

6 महीने भी क्रिकेट से दूर रहेंगे जसप्रीत बुमराह:

बता दें पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह आईपीएल में वापसी करेंगे। लेकिन अब ऐसा होता बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा हैं। इस सर्जरी के बाद वो करीब मैदान से 6 महीने तक दूर रह सकते हैं। इसके बाद नियमित अभ्यास के साथ टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। इस दौरान टीम इंडिया को कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना हैं। जसप्रीत बुमराह सर्जरी के कारण सितंबर में होने वाले वनडे एशिया कप में नहीं खेल सकेंगे। इसके अलावा टीम इंडिया अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहुंच जाती हैं तो जून में होने वाले फाइनल में बुमराह नहीं खेल पाएंगे।

कैसा रहा है बुमराह का अंतरराष्ट्रीय करियर:

जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में शुमार हैं। 29 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने अब तक टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज़ बुमराह की गेंदबाज़ी के आगे नतमस्तक हो चुके हैं। बुमराह अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 319 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में भी जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिलता हैं।    

Tags:    

Similar News