कोलंबो टेस्ट: इस स्पिनर ने दिया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, झटक लिए 9 विकेट

Update:2018-07-21 16:16 IST

कोलंबो: दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिंहली स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 338 रनों पर रोक दिया।

यह भी पढ़ें: जुलाई के अंत तक कंधे की सर्जरी करवाएगा ये भारतीय क्रिकेटर

महाराज ने इस मैच की पहली पारी में 129 रन देकर नौ विकेट लिए। वह ऐसा करने वाले कुल 19वें और हग टेफील्ड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। टेफील्ड ने 1957 में इंग्लैंड के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 113 रन देकर नौ विकेट लिए थे।

अभी तक सिर्फ जिम लेकर (10/53) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (10/74) ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए हैं।

महाराज ने पहले दिन का अंत आठ विकेट के साथ किया था। दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने रंगना हेराथ (35) को आउट कर अपने नौ विकेट पूरो किए। एक विकेट कागिसो रबादा के हिस्से आया।

महाराज के प्रदर्शन को हालांकि उनकी टीम के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 124 रनों पर ढेर हो गई।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News