KKR vs SRH IPL Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier 1 Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का क्वालीफायर 1 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में मंगलवार (21 मई 2024) को खेला गया

Update: 2024-05-21 17:48 GMT

KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier 1 Match Highlights (Photo. KKR/IPL)

KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier 1 Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का क्वालीफायर 1 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में मंगलवार (21 मई 2024) को खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तानी का बोझ पैट कमिंस के कंधों पर था। टॉस का सिक्का सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में गिरा। हालांकि, मैच में केकेआर की टीम ने ही बाजी मारी।

KKR vs SRH Qualifier 1 मैच का हाल

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2024 को क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि मिचेल स्टार्क की आंधी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों सहित हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया। स्टार्क के कहर से राहुल त्रिपाठी ही केवल अपना विकेट बचा पाए। हालांकि वह भी दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए, मैच में उन्होंने 35 गेंद में 55 रनों की पारी खेली।

राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन ने कुछ बड़े प्रहार किए। हालांकि वह भी 21 गेंद में 32 रन बनाकर पारी को बीच मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए। आखिरी समय में पैट कमिंस ने टीम के स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचाया। 24 गेंद में उनके 30 रनों के कारण ही हैदराबाद की पारी 19.3 ओवर में 159 रनों पर ऑल आउट हो गई। केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क में 4 ओवर के स्पैल में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

गौरतलब है कि यहां से कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 160 रनों का टारगेट मिला और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज तथा सुनील नारायण ने इस टारगेट को तीन ओवर में आसान कर दिया। क्योंकि चौथे ओवर तक टीम का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच चुका था। गुरबाज ने 14 गेंद में 23 रन बनाए, तो वहीं नारायण ने 16 गेंद में 21 रनों की पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने मिलकर गेम को 14 ओवरों तक ही समाप्त कर दिया। वेंकटेश ने 28 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए, तो वहीं श्रेयस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 241.66 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंद में नाबाद 58 रन बनाकर 13.4 ओवर में ही केकेआर की टीम को जीत दिला दी। इसी जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के दौरान फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

Tags:    

Similar News