ये स्मार्टी क्रिकेट: बड़े-बड़े एक्टर और एक्ट्रेस भी इनसे पीछे, ऐसी है लाइफस्टाइल
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली के प्रदर्शन और सहयोग से टीम काफी नई ऊंचाइयों को लगातार छूती जा रही है। विराट को भारतीय टीम की बल्लेबाजी की वजह से उनका ब्रांड वैल्यू भी काफी अच्छा हो गया है।
नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली के प्रदर्शन और सहयोग से टीम काफी नई ऊंचाइयों को लगातार छूती जा रही है। विराट को भारतीय टीम की बल्लेबाजी की वजह से उनका ब्रांड वैल्यू भी काफी अच्छा हो गया है। अब तो ऐसा हो गया की हर बड़ी कंपनी उन्हें साथ जोड़ना चाहती है। भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो विराट ब्रांड वैल्यू के मामले में टॉप पर हैं तो एम एस धोनी दूसरे स्थान पर हैं। विराट की ब्रांड वैल्यू रोहित शर्मा के मुकाबले दस गुणा ज्यादा है।
ये भी पढ़ें:प्रचार का शोर थमेगा आज: दिल्ली की सड़कों पर होंगे अभिनेता- खिलाड़ी समेत ये दिग्गज
विराट का ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा
विराट की ब्रांड वैल्यू साल 2019 में 39 फीसद बढ़ी और ये अब 237.5 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। तो वहीं धौनी की ब्रांड वैल्यू विराट के बाद है और ये 41.2 मिलियन डॉलर है। भारतीय क्रिकेटरों में ब्रांड वैल्यू के मामले में तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू 25.1 मिलियन डॉलर है जबकि रोहित शर्मा इस मामले में चौथे स्थान पर हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू 23 मिलियन डॉलर है।
ब्रांड वैल्यू के मामले में टॉप फोर भारतीय क्रिकेटर्स (साल 2019)
विराट कोहली- 237.5 मिलियन डॉलर
महेंद्र सिंह धौनी- 41.2 मिलियन डॉलर
सचिन तेंदुलकर- 25.1 मिलियन डॉलर
रोहित शर्मा- 23 मिलियन डॉलर
भारतीय सेलिब्रिटीज के ब्रांड वैल्यू में भी विराट सबसे टॉप पर
अगर हम भारतीय सेलिब्रिटीज के ब्रांड वैल्यू की बात करें तो यहां पर भी विराट सबसे टॉप पर हैं जबकि एक्टर अक्षय कुमार दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं जबकि चौथे नंबर पर रणवीर सिंह हैं। पांचवें स्थान पर शाहरुख खान और छठे स्थान पर सलमान खान हैं।
ये भी पढ़ें:आने वाला 7 दिन है खास तो ऐसे हो जाइए तैयार, हर नजर में बस दिखे आप ही आप
भारत के टॉप छह ब्रांड वैल्यू वाले स्टार
विराट कोहली- 237.5 मिलियन डॉलर
अक्षय कुमार- 104.5 मिलियन डॉलर
दीपिका पादुकोण- 93.5 मिलियन डॉलर
रणबीर सिंह- 93.5मिलियन डॉलर
शाहरुख खान- 66.1 मिलियन डॉलर
सलमान खान- 55.7 मिलियन डॉलर