मैक्सवेल का हरफनमौला प्रदर्शन विश्व कप में आस्ट्रेलिया की सफलता की कुंजी होगा : कमिंस

कमिंस के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा ,‘‘ उसने पिछले कुछ महीने में बल्ले और गेंद से हमारे लिये शानदार प्रदर्शन किया है। वह पूरे दस ओवर फेंकने के लिये गेंदबाजी में भी एक विकल्प है।’’

Update: 2019-05-28 09:40 GMT

लंदन: आस्ट्रेलियाई उपकप्तान पैट कमिंस ने कहा कि छठा विश्व कप जीतने के उनके सपने को पूरा करने के लिये बल्ले और गेंद से हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी अहम होगा।

ये भी देंखे:जीआरपी सिपाही रोजाना करता है हफ्ता वसूली, प्रशासन खामोश

आस्ट्रेलिया ने विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो वनडे श्रृंखलायें जीती है। मैक्सवेल ने यूएई में 5 . 0 से जीती श्रृंखला में तीन अर्धशतक जमाये थे।

लंकाशर में खेलने से उन्हें इंग्लैंड के हालात के अनुरूप खुद को ढालने में मदद मिली।

कमिंस के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा ,‘‘ उसने पिछले कुछ महीने में बल्ले और गेंद से हमारे लिये शानदार प्रदर्शन किया है। वह पूरे दस ओवर फेंकने के लिये गेंदबाजी में भी एक विकल्प है।’’

ये भी देंखे:दस महीने पहले की तुलना में अब बेहतर स्थिति में है टीम : फिंच

उन्होंने कहा ,‘‘ वह फील्डिंग में भी शानदार है यानी तीनों विभाग में उसका प्रदर्शन अच्छा है। वह हमारा छठा गेंदबाज है और अपना दिन होने पर वह दस ओवर भी डाल सकता है।’’

(भाषा)

Tags:    

Similar News