IPL 2024 Auction: मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हैड और रचीन रवींद्र ने करवाया आईपीएल 2024 की नीलामी में रजिस्टर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
IPL 2024 Auction: वर्ल्ड कप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र उन वैश्विक नामों में शामिल हैं;
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का भौकाल टूर्नामेंट के आगाज से तकरीबन 5 महीने पहले ही शुरू हो चुका है। हाल ही में हार्दिक पांड्या के मुंबई में जाने से लेकर कैमरून ग्रीन के आरसीबी में जाने तक कई मुद्दों पर मीडिया में आईपीएल बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा। वहीं अब 19 दिसंबर 2023 को दुबई में होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं। इस दौरान भी हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी भी इस बार आईपीएल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
आईपीएल 2024 के लिए नीलामी की अपडेट
क्रीकबज की एक खास रिपोर्ट के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के लिए कुछ बड़े नामों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन हाल ही में मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए गए जोफ्रा आर्चर ने नामांकन नहीं कराया है। शुक्रवार (01 दिसंबर 2023) को आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ साझा किए गए रजिस्टर में कुल 1,166 खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी 19 दिसंबर 2023 को दुबई में होने वाली है।
वर्ल्ड कप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र उन वैश्विक नामों में शामिल हैं, जो 10 टीम लीग में फ्रेंचाइजी खोजने की कोशिश कर रहे हैं। जोश हेज़लवुड, जिनका लीग में खेलना संदिग्ध है, उन्होंने भी अपना नाम जमा करवा दिया है, लेकिन वानिंदु हसरंगा इसमें अभी तक शामिल नहीं हैं। 1,166 खिलाड़ियों में से 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी हैं। सूची में 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं।
830 भारतीयों में से 18 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जिनके नाम हैं वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज़ नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन। शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव। कैप्ड भारतीयों में से केवल चार - हर्षल पटेल, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव - सभी को हाल ही में उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज़ किया गया है, उन्होंने अपना आधार मूल्य अधिकतम 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। बाकी 14 50 लाख रुपये के आरक्षित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।