न्यूजीलैंड ने विश्व कप टीम में ब्लंडेल को शामिल किया

कीवी टीम छह बार टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हार गई और चार साल पहले पहली बार फाइनल में पहुंची लेकिन आस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया।न्यूजीलैंड फिलहाल वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।

Update: 2019-04-03 10:54 GMT

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड ने क्रिकेट विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम में युवा टाम ब्लंडेल को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है।

ये भी देखें:डॉक्टर के खिलाफ बलात्कार का प्रयास करने का मामला दर्ज

कीवी टीम छह बार टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हार गई और चार साल पहले पहली बार फाइनल में पहुंची लेकिन आस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया।न्यूजीलैंड फिलहाल वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।

कोच गैरी स्टीड ने कहा ,‘‘ हमने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है । यह टीम टूर्नामेंट में आगे तक जाने में सक्षम है। यदि हम अपनी क्षमता के अनुसार खेल सके तो न्यूजीलैंड को गौरवान्वित करेंगे ।’’

नियमित विकेटकीपर टाम लाथम की ऊंगली में चोट के कारण ब्लंडेल को मौका दिया गया है। लाथम के फिट रहने पर उनका खेलना संदिग्ध है। न्यूजीलैंड को पहला मैच एक जून को कार्डिफ में श्रीलंका से खेलना है।

ये भी देखें:अखिलेश, मुलायम हैं भाजपा के एजेंट : भीम सेना प्रमुख

न्यूजीलैंड टीम-

केन विलियमसन (कप्तान), टाम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट , कोलिन डे ग्रांडहोमे, लाकी फग्युर्सन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निशोल्स, मिशेल सेंटलेर, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर ।

(भाषा)

Tags:    

Similar News