वाराणसीः गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में दाखिल ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद शाहिद की हालत शनिवार को बिगड़ गई। वह किडनी और लीवर की बीमारी से जूझ रहे हैं। साथ ही उन्हें डेंगू भी हुआ है। शाहिद की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उनकी डायलिसिस कराई।
राज्यवर्धन ने पूछा हालचाल
-मोहम्मद शाहिद का हालचाल पूछने केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर मेदांता गए।
-आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी मेदांता हॉस्पिटल गए और शाहिद का हाल पूछा।
-मोहम्मद शाहिद को बीते मंगलवार को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से मेदांता भेजा गया था।
खेल मंत्रालय देगा 10 लाख रुपए
-खेल मंत्री जीतेंद्र सिंह ने शाहिद को 10 लाख रुपए अनुदान देने का ऐलान किया है।
-शाहिद के सभी डॉक्टरी खर्चों की भरपाई केंद्र सरकार ने करने का फैसला किया है।