Olympic Games Schedule 27 July: पीवी सिंधु का अगला मैच कल, यहां जानें भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल

Olympic Games Schedule 27 July: कल कई भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक गेम खेलने वाले हैं, इनमें पीवी सिंधु का नाम भी शामिल है। सिंधु से पदक की भारत को काफी उम्मीदे हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-07-27 21:17 IST

पीवी सिंधु-बी साई प्रणीत (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Olympic Games Schedule 28th July: टोक्यो में चल रहे खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आज पांचवा दिन (27 जुलाई 2021) रहा। जिसमें भारत का प्रदर्शन मिला जुला रहा। शूटिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन में जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं बॉक्सिंग में महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने अगले चरण में अपनी जगह बना ली है। अब वो मेडल से बस एक कदम दूर हैं। साथ ही हॉकी में भी भारतीय पुरुष टीम की परफॉर्मेंस कमाल की रही। भारत की हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हराया है। 

ओलंपिक का 6वां दिन यानी 28 जुलाई भारत के लिए बेहद ही खास रहने वाला है। पीवी सिंधू (P.V. Sindhu), मुक्केबाज पूजा रानी (Pooja Rani) समेत कई खिलाड़ी मैदान पर जीत के इरादे से उतरेंगे। वहीं, महिला हॉकी टीम का सामना ब्रिटेन से होगा। बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने पहले के दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में इन पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी कि भारत अगले राउंड में अपनी जगह बना पाता है या नहीं। 

ओलंपिक (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

28 जुलाई का ओलंपिक खेलों का शेड्यूल (28 July Olympic Games Schedules)

ऐसे में 28 जुलाई के ओलंपिक शेड्यूल (28th July Schedule In Tokyo Olympic) पर एक नजर जरूर डाल लेते हैं, ताकि आपको पता हो कि कल का ओलंपिक गेम्स शेड्यूल क्या है (Kal Ka Olympic Schedule)? 28 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों के मैच कौन से हैं (Olympics Me Kal Kaun Se Games Honge)? 28 जुलाई को कौन से भारतीय खिलाड़ियों का मुकाबला होगा? और ओलंपिक में किस भारतीय खिलाड़ी से जीत की उम्मीद है? तो चलिए जानते हैं ओलंपिक का शेड्यूल।

खेल (Games) भारतीय समयानुसार

राउंड

खिलाड़ी 

हॉकी 6:30 am 

महिला पूल ए मैच

भारत बनाम ब्रिटेन

बैडमिंटन

7:30 am

2:30 pm


महिला एकल ग्रुप

पुरूष एकल ग्रुप चरण 


पीवी सिंधू

बी साई प्रणीत 

तीरंदाजी 

सुबह 7:31 बजे

दोपहर 12:30 बजे

दोपहर 2:14 बजे 


पुरुष अंतिम 32 वर्ग 

पुरुष अंतिम 32 वर्ग

महिला अंतिम 32 वर्ग 


तरुणदीप राय

प्रवीण जाधव 

दीपिका कुमारी

रोइंग 8:00 am

पुरूष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2

अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह

मुक्केबाजी 2:33 pm

महिला 75 किग्रा वर्ग

पूजा रानी

सेलिंग 8:35 am

पुरुष स्किफ 49ईआर 

केसी गणपति और वरूण ठक्कर 

27 जुलाई को क्या रहा ओलंपिक में भारत का हाल (27 July Olympic Games Updates)

बॉक्सिंग- लवलीना बोरगोहेन ने अंतिम आठ में बनाई जगह।

हॉकी- पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हराया।

शूटिंग- निशानेबाजी में भारत को निराशा का सामना करना पड़ा। 10 मीटर पिस्टल और राइफल मिक्स्ड टीम को हार मिली।

टेबल टेनिस- शरत कमल से पदक की काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो चीन के मा लोंग से हार गए और इसी के साथ तीसरे दौर में बाहर हो गए हैं।

बैडमिंटन- ग्रुप ए के पुरुष डबल्स में सेसात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News