Shaheen Afridi को लगी चोट तो परेशान हुए Babar Azam, फिर ऐसी की मदद
Babar Azam Sheheen Afridi: हाल ही में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज खेली गई। जिसके तीसरे मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया।;
Babar Azam Sheheen Afridi: हाल ही में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज खेली गई। जिसके तीसरे मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत दर्ज अपने नाम किया। वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहीन अफरीदी अपनी उंगली में चोट खा बैठे, लेकिन फिजियो आने में लेट हो गए। इसके बाद बाबर आजम ने फिजियो का काम किया। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Shaheen Afridi को चोट लगने पर Babar Azam ने ऐसे की मदद
शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के इस वायरल वीडियो में बाबर शाहीन की मदद करते हुए नजर आए। शाहीन अफरीदी अपनी उंगली में चोट खा बैठे, जिसके बाद बाबर शाहीन अफरीदी को आराम मिलने के लिए उनके हाथों को दबाने लगे। जिस तरह बाबर आजम अपने साथी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी के हाथों को दबा रहे थे, उससे कमेंटेटर्स से लेकर हर कोई हैरान था। वहीं, अब इन दोनों ही खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस सीरीज की बात करें तो तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 31.5 ओवर में मात्र 140 रन ही बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन एबॉट ने 41 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए। हारिस रऊफ को 2 विकेट मिले और मोहम्मद हसनैन ने 1 विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 26.2 ओवर में 2 विकेट पर जीत दर्ज कर लिए। पाकिस्तान की ओर से पाक ओपनर सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक 37 रन और बाबर आजम 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे। जबकि मोहम्मद रिजवान ने 27 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों विकेट लॉन्स मॉरिस ने लिए।