PAK Vs NEP Asia Cup 2023: नेपाल 24 ओवर में ऑल आउट, एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान 238 रन से जीता
PAK Vs NEP Asia Cup 2023: टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को शानदार जीत मिली है। पाकिस्तान 238 रन से एशिया कप का पहला मैच जीत गई।;
PAK Vs NEP Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के विशाल लक्ष्य के आगे नेपाल बल्लेबाजी के लिए उतरा। लेकिन शुरुआत से ही पाकिस्तान के गेंदबाजों ने नेपाल को परेशान किया। पहले ही ओवर में नेपाल ने अपना पहला विकेट गवां दिया। जिसके बाद मैच में टीम की वापसी नहीं हो पाई। पाकिस्तान की टीम ने पहले मैच में बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी का भी प्रदर्शन दिया। पाकिस्तान के 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल 24 ओवर में ही ऑल आउट होकर सिर्फ 104 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 342 रन पर 6 वकेट के नुकसान पर बना पाई।
नेपाल का प्रर्दशन
पाकिस्तान के 343 रन के लक्ष्य का पीछा करने नेपाल के ओपनर बल्लेबाज कुशल और आसिफ शेख मैदान में उतरे। लेकिन क्रीज पर टिक नहीं पाए। पहले ही ओवर में कुशल भ्रुताल सिर्फ 4 गेंद खेलकर आउट हो गए। पहला विकेट शाहीन अफरीदी के नाम रहा। रोहित पौडेल और आसिफ शेख क्रीज पर आए। लेकिन अगले ही गेंद पर रोहित पौडेल भी बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित का विकेट शाहीन अफरीदी के नाम रहा। आरिफ शेख और आसिफ शेख क्रीज पर मौजूद रहे। लेकिन दूसरे ही ओवर में आसिफ शेख आउट हो गए। पावरप्ले में नेपाल के 3 विकेट आउट गिर गए। आरिफ के साथ सोमपाल क्रीज पर आए। 15वें ओवर में आरिफ भी आउट हो गए। 38 गेंद में 26 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। गुलशन झा बल्लेबाजी के लिए आए। वे भी सिर्फ 13 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। नेपाल क्रिकेट टीम सिर्फ 15 ओवर तक 4 विकेट गवां बैठी थी। सोमपाल भी 17 वें ओवर में आउट हो गए। सोमपाल 46 गेंदों में 28 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद दीपेंद्र, कुशल मल्ला भी सिर्फ 3 और 6 रन की पारी 11 और 4 बॉल पर खेलकर आउट हो गए। संदीप लामिछाने और ललित राजवंशी बिना रनों का खाता खोले आउट हो गए। इस तरह नेपाल टीम 24 ओवर के चौथे गेंद तक 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
Also Read