Shaheen Afridi के कप्तान बनते ही पाक टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, Babar Azam को लगा एक और झटका
Babar Azam: वनडे वर्ल्ड कप हारने के बाद से पाकिस्तान टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जिसके बाद सबसे ज्यादा मुश्किलें बाबर आजम की बढ़ी हुई है।;
Babar Azam: वनडे वर्ल्ड कप हारने के बाद से पाकिस्तान टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जिसके बाद सबसे ज्यादा मुश्किलें बाबर आजम की बढ़ी हुई है। दरअसल वर्ल्ड कप के बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें पाक टीम का प्रदर्शन बहुत खराब था। पाकिस्तान टीम कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज हार गई। अब वहीं पाक का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है। इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं।
बाबर आजम को लेकर बड़ा फैसला
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की मुश्किलें बनी हुई है। दरअसल पिछले कुछ समय से बाबर आजम का बल्ला चल नहीं रहा है। हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर के बल्ले से सिर्फ 126 रन ही निकले थे। बता दें आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद से ही बाबर के लिए यह दौर जारी है। विश्व कप के दौरान भी बाबर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं थे। जिसके बाद बाबर से कप्तानी छीन ली गई थी। बाबर की जगह पाक टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी को सौंप दी गई थी। अब एक बार और बाबर की मुश्किलें बढ़ गई है।
दरअसल पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। इस सीरीज से पहले बाबर को ओपनर से हटा दिया गया है। पाक टीम के लिए लंबे समय से बतौर ओपनर टीम के लिए खेलने वाले बाबर आजम से उनकी पद छिन ली गई है। ऐसे में अब बाबर पाक टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे।
दरअसल बाबर आजम की जगह अब सैम अयूब ओपनिंग करते नजर आएंगे। ऐसे में बाबर और रिजवान की ओपनिंग की जोड़ी अब नजर नहीं आएंगे। हालांकि, बाबर ने इस बैटिंग पोजीशन पर अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी को होने वाला है। यह सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगा और 21 जनवरी तक खेला जाएगा।