टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी, फैंस ने तरबूज से तुलना कर उड़ाया जमकर मजाक

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। पहले सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम का एलान किया। अब धीरे-धीरे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी भी लॉन्च कर कर रहे हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप ड्रेस लॉन्च की।

Written By :  Suryakant Soni
Update: 2022-09-19 14:16 GMT

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। पहले सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम का एलान किया। अब धीरे-धीरे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी भी लॉन्च कर कर रहे हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप ड्रेस लॉन्च की। उसके बाद भारत ने अपनी अपनी नई ड्रेस से पर्दा उठाया। लेकिन अब जब पाकिस्तान ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की तो जमकर ट्रोल होने लग गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर थंडर जर्सी के नाम से इसका वीडियो शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक:

बता दें यह जर्सी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लॉन्च करने से पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। जिसके बाद एक बार तो फैंस ने इसे एडिट फोटो मानकर इग्नोर कर दिया था। लेकिन उसके बाद फैंस ने इस जर्सी का जमकर मजाक उड़ाया। फैन्स पाकिस्तान की नई जर्सी की तुलना तरबूज से कर रहे हैं। पाक टीम की यह नई जर्सी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और उनके साथ कई खिलाड़ियों की फोटोज वायरल हुई तो फैन्स ने ट्विटर पर डिजाइन का जमकर मज़ाक उड़ाया। एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स इस जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान से पहले भारत ने भी अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। क्रिकेट फैंस को भारतीय टीम कि ये नई जर्सी बेहद पसंद आई। नई जर्सी लॉन्च के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, हरमनप्रीत कौर समेत अन्य स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी रही। बता दें भारत टी-20 विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ही करेगा। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का महामुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए दोनों देशों की टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर।

रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी।

Tags:    

Similar News