PBKS vs LSG Playing 11: जीत के इरादे से उतरेगी पंजाब और लखनऊ की टीम, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Tags:;
PBKS vs LSG Playing 11: आईपीएल 2023 में शुक्रवार यानी आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने होगी। आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। दोनों टीमों ने अब तक कुल चार-चार मैच अपने नाम किए हैं। आज होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आज होने वाले इस मैच में पंजाब किंग्स को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता हैं।
Also Read
क्विंटन डि कॉक को मिल सकता है मौका:
इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में बड़े बदलाव होने तय माने जा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉवरप्ले में तेज़ी से रन नहीं बनाने के चलते पिछले मैच को हार गई। लेकिन आज पंजाब के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक को शामिल किया जा सकता है। क्विंटन डि कॉक को अब तक इस सीजन में एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में आज एक बार फिर केएल राहुल और डि कॉक ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाज़ी में मार्क वुड की वापसी की पूरी संभावना है।
शिखर धवन आज करेंगे वापसी!
बता दें पंजाब के कप्तान शिखर धवन पिछले तीन मैचों से चोट के कारण टीम से बाहर हैं। शिखर धवन कंधे की चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। आज होने वाले मैच में शिखर धवन टीम में वापसी कर सकते हैं। इससे पंजाब की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत होगी। इसके अलावा पंजाब की टीम इस मैच में अपने बल्लेबाज़ी क्रम को मजबूत करने के लिए सिकंदर रजा को टीम में शामिल कर सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), सैम करन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रज़ा, लियम लिविंगस्टन, हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार और कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन उल हक/मार्क वुड।