PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत, पंजाब किंग्स को घर में मिली लगातार दूसरी हार

PBKS vs RR: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया है। दोनों टीमों के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन बनाए। इसके जवाब राजस्थान ने 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

Update:2023-05-20 04:56 IST
PBKS vs RR

PBKS vs RR: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया है। दोनों टीमों के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन बनाए। इसके जवाब राजस्थान ने 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। जबकि दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है।

राजस्थान को मिला मुश्किल लक्ष्य:

इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन बनाए। लेकिन पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी। पंजाब ने पहले साथ ओवर के खेल में 50 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। पंंजाब के लिए सैम करन ने 31 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 44 और शाहरुख खान ने 23 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। वहीं राजस्थान के लिए नवदीप सैनी ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए।

जायसवाल और पडिकल ने लगाया अर्धशतक:

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए उनके बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की। जायसवाल और पडिकल ने अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। जबकि इस मैच में जोस बटलर खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं कप्तान संजू सैमसन भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इससे राजस्थान रॉयल्स की टीम दबाव में आ गई। लेकिन इसके बाद शिमरॉन हेटमायर आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए 46 रनों की पारी खेली। पंजाब की तरफ से इस मैच कागिसो रबाडा ने दो विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

Tags:    

Similar News