RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला आज, अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई दिल्ली की टीम...

RCB vs DC: आईपीएल में आज एक बार फिर क्रिकेट फैंस डबल हेडर का लुफ्त उठाएंगे। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।;

Update:2023-04-15 17:26 IST
RCB vs DC

RCB vs DC: आईपीएल में आज एक बार फिर क्रिकेट फैंस डबल हेडर का लुफ्त उठाएंगे। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टॉस 3 बजे और मैच की शुरुआत 3:30 बजे होगा। इस मैच की बात करें तो दोनों ही टीमों को जीत की दरकरार हैं। जहां एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने शुरूआती चारों मैच हार चुकी हैं वहीं दूसरी तरफ आरसीबी को भी अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं।

आज के मैच बैंगलौर की ये खिलाड़ी होंगे ताकत!

इस मैच में घरेलू टीम आरसीबी को ज्यादा फायदा मिलता दिखाई दे रहा हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हराना किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित होता हैं। इस समय आरसीबी के बल्लेबाज़ तो बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन गेंदबाज़ी आक्रमण उनके लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ हैं। आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल से बड़ी उम्मीद रहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाज़ी में करना होगा सुधार:

एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले हाई स्कोरिंग माने जाते हैं। ऐसे में अगर दिल्ली को इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी तो पहले अपने बल्लेबाज़ी क्रम को मजबूत करना होगा। अब तक चार मैचों में सिर्फ डेविड वार्नर ही रन बना पाए हैं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया हैं। पृथ्वी शॉ ने इस सीजन में सभी को निराश किया है। ऐसे में आज के मैच में पृथ्वी शॉ की जगह किसी अन्य सलामी बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावात, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान

Tags:    

Similar News