IND vs AUS 4th Test: अहमदबाद टेस्ट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 17000 रन बनाने वाले बने सातवें भारतीय बल्लेबाज़
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस सीरीज में पहली बार किसी टेस्ट में बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला है। अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है।
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस सीरीज में पहली बार किसी टेस्ट में बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला है। अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। इससे पहले मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की पारी खेली। जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी अपने करियर का पहला शतक जड़ा। भारत ने तीसरे दिन 55 ओवर के खेल तक एक विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। भारत ने एकमात्र विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवाया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
17000 रन बनाने वाले रोहित सातवें भारतीय बल्लेबाज़:
टीम इंडिया के सबसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के पास अभी टीम इंडिया की कमान भी हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़ी उपलब्धि हासिल की। अहमदाबाद टेस्ट में भी रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21वां रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 17000 रन पूरे कर लिए। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 17000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं।
कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल किया हैं। रोहित ने अब तक कुल 438 इंटरनेशनल मुकाबलों में 44.74 की औसत से कुल 17014 रन बना लिए हैं। इसमें हिटमैन के बल्ले से 43 शतक और 91 अर्धशतक निकले हैं। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 49 मैचों में 3379 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 241 मैचों में 9782 और 148 टी-20 मैचों में कुल 3853 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सिर्फ करीब 250 रन पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा धोनी को पछाड़ सकते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी:
1. सचिन तेंदुलकर- 34357
2. विराट कोहली- 25047
3. राहुल द्रविड़- 24208
4. सौरव गांगुली- 18575
5. एमएस धोनी- 17266
6. वीरेंदर सहवाग- 17253
7. रोहित शर्मा- 17014