Rohit Sharma: दक्षिण अफ्रीका दौरे में वनडे मैचों में रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय,बीसीसीआई जल्द कर सकता है एलान

रोहित को दक्षिण अफ्रीका दौरे में वनडे मैचों की कप्तानी सौंपी जाएगी। रोहित शर्मा ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-12-07 16:21 IST

बल्लेबाजी करते रोहित शर्मा (फोटो:ट्विटर)

Rohit Sharma: टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा T20 के बाद वनडे (rohit sharma record as captain in odi) में भी जल्द ही टीम की कप्तानी करते हुए देखेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने वाली है और दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैचों (india vs south africa one day series 2022 schedule) में रोहित शर्मा की कप्तानी तय मानी जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की ओर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम के एलान के समय वनडे मैचों में रोहित को कप्तान बनाने की घोषणा किए जाने की संभावना है।

बीसीसीआई के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि रोहित को दक्षिण अफ्रीका दौरे में वनडे मैचों की कप्तानी सौंपी जाएगी। रोहित शर्मा ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। अब T20 के साथ ही वनडे मैचों में भी टीम इंडिया की कमान रोहित के ही हाथों में होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दिलाई थी बड़ी जीत

हाल में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी। विश्व कप के दौरान भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में भी नाकाम रही थी। विश्व कप के बाद विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। इस सीरीज में राहुल द्रविड़ ने पहली बार टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। रोहित और राहुल की जोड़ी ने इस सीरीज में भारत को जबर्दस्त कामयाबी दिलाई थी। भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था।

इसके बाद से ही इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वनडे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंपी जाएगी। अब बीसीसीआई सूत्रों ने भी इस चर्चा की पुष्टि की है कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे में रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया जाएगा।

रोहित शर्मा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

आईपीएल में भी मिली बड़ी कामयाबी

रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करते रहे हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने कई बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है। उन्हें सीमित ओवर के मुकाबलों का शानदार खिलाड़ी माना जाता रहा है। ओपनर के रूप में काफी आक्रामक बल्लेबाजी करके वे अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाते रहे हैं।

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के मुताबिक टी20 और वनडे मैचों के लिए रोहित शर्मा शानदार खिलाड़ी और कप्तान हैं। टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी रोहित शर्मा का अच्छा सामंजस्य है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से इस बाबत राहुल द्रविड़ से भी चर्चा की गई है और उन्होंने भी वनडे में रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है।

2017 के बाद होगा बड़ा बदलाव

दक्षिण अफ्रीका के दौरे में भारतीय टीम को 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी और तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी को होगी। दूसरा वनडे 21 और तीसरा वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा। पहले दोनों टीमों के बीच T20 सीरीज भी खेली जानी थी मगर ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के कारण T20 सीरीज को आगे के लिए टाल दिया गया है। T20 सीरीज के लिए तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

2017 से सभी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं। 2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब टेस्ट और सीमित ओवर के मुकाबलों के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में दो अलग-अलग कप्तान होंगे।

Tags:    

Similar News