Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा ने विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ा, कोहली को किया पीछे
Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा ने भारत के लिए अबतक 119 टी20 इंटरनेशल मुकाबले खेले हैं। जिसमें रोहित शर्मा ने 33.3 की औसत से 3197 रन बनाए हैं।
Rohit Sharma Record: भारत के टी20 फ़ॉर्मेट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज (india vs new zealand t20 series 2021) में शानदार बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा ने टी20 मैचों में बेहतरीन पारियां खेली थी। जिसकी मदद से भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीनों मैच में करारी मात दी थी। कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) की इस शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया था। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट (Rohit Sharma Runs in T20) में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए अबतक 119 टी20 इंटरनेशल (rohit sharma runs in t20 international) मुकाबले खेले हैं। जिसमें रोहित शर्मा ने 33.3 की औसत से 3197 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया सबसे अधिक बार 30+ से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। रोहित ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 159 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में दो अर्धशतकीय पारी खेली।
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक जड़ा है
रोहित शर्मा ने टी20 इंटननेशनल क्रिकेट (rohit sharma runs in t20 international records) में 4 बार शतक भी जड़ चुके हैं। रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 118 रन रहा है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए 150 छक्के अब तक लगा चुके हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा ने अपने नाम दर्ज कर लिया है।
रोहित ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को ब्रेक किया
आपको बता दें रोहित शर्मा ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को ब्रेक किया। विराट कोहली ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 बार 30 रनों से अधिक की पारी खेली है। वहीं तीसरे नबंर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम हैं जिन्होंन 25 बार अपने देश के लिए खेलते हुए टी20 क्रिकेट में 25 बार यह कारनामा किया है। वहीं चौथे नंबर पर डेविड वार्नर और पांचवे नबंर पर मार्टिन गप्टिल हैं। जिन्होंने 22-22 बार ये काम अपनी टीमों के लिए किया है।