भले ही आज सचिन क्रीज़ पर न हों लेकिन ICC उन्हें भूला नहीं है, दिया ये बड़ा अवार्ड

Update:2019-07-19 11:17 IST

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को एक और सम्मान से नवाजा है। आईसीसी ने तेंदुलकर को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। बता दें, सचिन तेंदुलकर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन को भी आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक बार फिर विराट कोहली गुजरेंगे ऑडिशन की गलियों से!

सचिन से पहले इन्हें भी मिला सम्मान

वैसे भारत से तेंदुलकर अकेले नहीं हैं, जिन्हें आईसीसी ने क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया हो। उनसे पहले पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुम्बले को भी शामिल किया था।

यह भी पढ़ें: पड़ोसी पाकिस्तान ने 8 लाख पोर्न साइट्स को किया ब्लॉक, हमारी सरकार कब जागेगी

ये खिलाड़ी भी हैं हॉल ऑफ़ फेम में शामिल

डब्ल्यू जी ग्रेस, ग्राहम गूच, बैरी रिचर्ड्स कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईसीसी ने क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें:

ट्विटर पर शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला

सचिन को आईसीसी से सम्मान मिलने के बाद कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। इस लिस्ट में गौतम गंभीर भी शामिल हैं। उन्होंने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि, ‘आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में सचिन के शामिल होने पर उन्हें बधाई।’

यह भी पढ़ें: ससुराल सिमर के इस एक्टर की दर्दनाक मौत, शोक में डूबा बॉलीवुड

Tags:    

Similar News