×

पड़ोसी पाकिस्तान ने 8 लाख पोर्न साइट्स को किया ब्लॉक, हमारी सरकार कब जागेगी

Manali Rastogi
Published on: 19 July 2019 10:39 AM IST
पड़ोसी पाकिस्तान ने 8 लाख पोर्न साइट्स को किया ब्लॉक, हमारी सरकार कब जागेगी
X
पड़ोसी पाकिस्तान ने 8 लाख पोर्न साइट्स को किया ब्लॉक, हमारी सरकार कब जागेगी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आठ लाख अश्लील वेबसाइट बंद की जा चुकी हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान में पोर्न साईट देखने वालों में भी कमी आ गई है। इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) के चेयरमैन सेवानिवृत्त मेजर जनरल आमिर अजीम बाजवा ने सीनेट की सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मामलों की स्थाई समिति को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने दिया इस्तीफा, शुरू कर सकते हैं ये नई पारी

इस रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान में आठ लाख पोर्न साइट ब्लॉक की जा चुकी हैं। इसमें से 2384 चाइल्ड प्रोनोग्राफी साइट शामिल हैं। वहीं, बाजवा का कहना है कि इस मामले में गूगल ने भी उनसे पूछा था कि देश में इन साइट में कमी कैसे आई है, जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने आठ लाख ऐसी साइट को ब्लॉक कर हासिल किया है और यह मुहिम पूरे जोर से अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: फ्लोर टेस्ट आज, रात भर विधानसभा में सोये BJP नेता

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में भले ही अश्लील सामग्री को अपलोड करने के प्रमाण न मिले हों लेकिन पीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) और प्राक्सी के जरिए इसे देखा जा रहा है। ऐसे में पीटीए अब तक ऐसे 11 हजार प्रॉक्सी को ब्लॉक कर चुका है।

यह भी पढ़ें: ससुराल सिमर के इस एक्टर की दर्दनाक मौत, शोक में डूबा बॉलीवुड



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story