Dhoni, Kohli और Rohit भड़का Sanju Samson के पिता का गुस्सा
Sanju Samson Father: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी संजू सैमसन इन दिनों साउथ अफ्रीकी दौरे पर हैं। संजू टीम इंडिया की T20 स्क्वॉड का हिस्सा हैं।;
Sanju Samson Father: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी संजू सैमसन इन दिनों साउथ अफ्रीकी दौरे पर हैं। संजू टीम इंडिया की T20 स्क्वॉड का हिस्सा हैं। संजू ने हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20 मुकाबले में शतक ठोका था। हालांकि दूसरे और तीसरे T20 मुकाबले में संजू का बल्ला नहीं चला था। वहीं इस बीच संजू सैमसन के पिता का एक बयान सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है।
Dhoni और Kohli भड़का Sanju Samson के पिता का गुस्सा
हाल ही में Sanju Samson के पिता ने अपने बेटे के करियर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और अपनी भड़ास Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli और Rohit Sharma पर निकाली है। बता दें कि, साउथ अफ्रीका दौरे पर T20I सीरीज में संजू सैमसन ने शानदार आगाज करते हुए पहले ही मैच में धमाका किया और ताबड़तोड़ शतक जड़ा। इस तरह संजू ने T20I क्रिकेट में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ने का बड़ा कारनामा अपने नाम किया।
ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने खेली गई T20I सीरीज के तीसरे मैच में भी शानदार शतक जड़ा था। पिछले 3 मैचों में संजू सैमसन ने 2 दोहरे शतक जड़े थे, जिसके बाद से वे काफी चर्चे में हैं। इस बीच संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजू के पिता ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों पर जमकर भड़ास निकाली है।
संजू सैमसन के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि, मेरे बेटे के 10 साल खराब करने वाले 3-4 लोग हैं। 3 धोनी, विराट, रोहित और द्रविड़। इन 4 लोगों ने मिलकर मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए। हालांकि ये साफ नहीं है कि ये वायरल हो रही वीडियो कब की है लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के आगाज के साथ ही संजू के पिता का बयान भी काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि, संजू ने भारत के लिए अब तक 35 मैचों की 31 पारियों में 151.07 के स्ट्राइक रेट से 701 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू के नाम 2 शतक और 2 अर्धशतक भी रहे हैं। संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में अपना T20I डेब्यू किया था। 9 साल का समय बीत चुका है और अब तक संजू सैमसन को भारत के लिए सिर्फ 35 मैच खेलने का ही मौका मिला है।