स्मृति मंधाना के नाम बड़ी उपलब्धि, 100वां टी-20 मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं

Smriti Mandhana T20 Records: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के लिए सोमवार को खेला गया मुकाबला बेहद खास रहा। महिला एशिया कप 2022 में आज भारत और थाईलैंड के बीच मैच संपन्न हुआ। इसमें टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए पॉइंट टेबल में अपना पहला स्थान बरक़रार रखा।

Written By :  Suryakant Soni
Update: 2022-10-10 13:53 GMT

Smriti Mandhana T20 Records

Smriti Mandhana T20 Records: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के लिए सोमवार को खेला गया मुकाबला बेहद खास रहा। महिला एशिया कप 2022 में आज भारत और थाईलैंड के बीच मैच संपन्न हुआ। इसमें टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए पॉइंट टेबल में अपना पहला स्थान बरक़रार रखा। भारत ने इस मैच में थाईलैंड को 37 रनों पर ढेर करते हुए नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को खेला गया यह मुकाबला धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। चलिए जानते हैं स्मृति मंधाना के अब तक के टी-20 सफर के बारे में...

2013 में किया था टी-20 क्रिकेट में डेब्यू:

स्मृति मंधाना ने आज से करीब 9 साल पहले अपने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया था। उन्होंने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद से उनका क्रिकेट करियर परवान चढ़ता गया। आज वो महिला क्रिकेट की सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ों में से एक हैं। 26 वर्षीय मंधाना ने 100 मैचों में करीब 27 की औसत से 2,373 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रनों का रहा है। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 17 अर्धशतक भी दर्ज हैं। टी-20 इंटरनेशनल में मंधाना ने अब तक 320 चौके और 42 छक्के लगाए हैं।

100 टी-20 मैच खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी:

स्मृति मंधाना टी-20 में 100 मैच खेलने वाली 22वीं खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना के डेब्यू करने के बाद सिर्फ एकमात्र महिला खिलाड़ी इस आंकड़े को छू पाई है। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने इस दौरान 102 मैच खेले हैं। जबकि इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (97) है। इस सूची में पूर्व क्रिकेटर मिताली राज 89 मैच के साथ काबिज हैं। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से टी-20 में सबसे ज्यादा रन (2,373) बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज हैं। इस सूची में उनसे पहले सूजी बेट्स (2,523) और मेग लैनिंग (2,519) का नंबर आता है।

थाईलैंड को भारत ने किया 37 रन पर ढेर:

सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 84 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में थाईलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 37 रन बनाए। भारत के सामने यह मैच जीतने के लिए 38 रनों का लक्ष्य रखा। जिसको भारतीय बल्लेबाज़ों ने 84 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले एशिया कप में थाईलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था।

Tags:    

Similar News