ENG vs AFG Highlights: इंग्लैंड ने 5 विकेट से अफग़ानिस्तान को हराया, सैम करन ने झटकें 5 विकेट
ENG vs AFG Highlights: टी20 विश्व कप में ग्रुप A सुपर 12 का दूसरा मैच इंग्लैंड और अफग़ानिस्तान के बीच खेला गया। जिस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मैच को 5 विकेट से जीत लिया है।;
T20 World Cup 2022 ENG vs AFG Highlights: टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में आज 22 अक्टूबर को ग्रुप A सुपर 12 का दूसरा मैच इंग्लैंड और अफग़ानिस्तान के बीच पर्थ के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान दोनों टीमों के बीच अभी तक 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से सभी मैच इंग्लैंड की टीम ने ही जीते हैं। इंग्लैंड ने साल 2012 में श्रीलंका कोलंबो में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 116 रनों से पराजित तो वहीं दूसरे मैच 2016 में दिल्ली में खेला गया जहा इंग्लैंड ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में इंग्लैंड टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में होगी, तो अफ़ग़ानिस्तान टीम की अगुवाई मोहम्मद नबी करेंगे।
दूसरी पारी में इंग्लैंड - इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान से मिलें 113 रन के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन बनाएं और मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंद में 29 रन बनाएं। जबकि अफगानिस्तान के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर के 1 विकेट झटका है।
16 से 18.1 ओवर - इन 19 गेंद में 18 रन बनाकर के इंग्लैंड ने मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन 21 गेंद में 29 रन बनाकर के नाबाद रहे तो वहीं मोइन अली 8 रन बनाकर वापस लौटे है। इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन बनाकर के मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है।
11 से 15 ओवर - इंग्लैंड की टीम ने इन 5 ओवर में 33 रन जोड़े और 2 विकेट गवाएं है। जबकि इस दौरान टीम का रन रेट 6.33 का रहा और कुल 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 95 रन पहुंच गया है। इस समय क्रीज पर इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन 22 रन और हैरी ब्रुक 5 रन मौजूद है। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 30 गेंद में 18 रन की जरूरत बची है।
6 से 10 ओवर - इंग्लैंड ने इन 5 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर के 27 रन बनाएं और इस दौरान रन रेट 6.20 का रहा है। इस समय क्रीज पर बेन स्टोक्स 2 रन और डेविड मालन 13 रन मौजूद है। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 60 गेंद में 52 रन की जरूरत है। एलेक्स हेल्स 19 रन का विकेट भी अफगानिस्तान कोफरीद अहम मलिक ने झटका है।
1 से 5 ओवर - इंग्लैंड की टीम ने शुरूआत करते हुए पारी के पहले 5 ओवर 1 विकेट खोकर के 35 रन बनाएं और इस दौरान इंग्लैंड का रन रेट 7 का रहा है। इस ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर 18 रन आउट हुए है। जबकि इस समय क्रीज पर एलेक्स हेल्स 11 रन मौजूद है। यह विकेट अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने झटका है। अब जीत के लिए इंग्लैंड को 90 गेंद में 78 रन की जरूरत है।
16 से 20 ओवर - अफगानिस्तान ने इन 5 ओवर 6 विकेट के मात्र 23 रन जोड़ें है। अफगानिस्तान की पूरी टीम मात्र 122 रन बनाकर के आउट हो गई और यह रन कुल 5.99 के रन रेट से बनाएं है। इंग्लैंड के सैम करन ने 3.4 ओवर की गेंदबाजी करके 5 विकेट झटकें है। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने 32 रन बनाएं है।
11 से 15 ओवर - अफगानिस्तान की टीम ने इन 5 ओवर में कुल 2 विकेट खोकर के 34 रन टीम के स्कोर में जोड़े है। इस दौरान टीम का रन रेट 5.93 बढ़कर के पहुंच गया है। टीम का 15 ओवर बाद स्कोर 89 रन 4 विकेट पहुंच गया है। इस समय क्रीज पर उस्मान गनी 22 रन और मोहम्मद नबी 1 रन बनाकर के खेल रहे है। जबकि अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान 13 रन और इब्राहिम जादरान 32 का विकेट गवाएं है।
6 से 10 ओवर- अफगानिस्तान की टीम ने इन पांच ओवर में कुल 1 विकेट खोकर के 28 रन बनाएं। इन 5 ओवर में कुल स्कोर अफगानिस्तान का 2 विकेट पर 55 रन पहुंच गया और रन रेट 5.55 का रहा है। जबकि अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई 7 रन का विकेट खोया है। इस दौरान मैदान पर इब्राहिम जादरान 29 रन और उस्मान गनी 6 रन मौजूद है।
1 से 5 ओवर - इस मैच में टॉस हारकर के बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने शुरू के पांच ओवर में 1 विकेट खोकर के 27 रन बनाएं है। इस दौरान मात्र 11 रन के स्कोर पर टीम ने रहमानुल्ला गुरबाज 10 रन का विकेट गवांया। इस दौरान टीम का रन रेट 5.40 के करीब रहा है। एक विकेट खोने के बाद क्रीज पर इब्राहिम जादरान और हजरतुल्लाह जजई मौजूद है।