T20 World Cup 2022: विश्व कप फाइनल में 30 साल बाद भिड़ेंगे इंग्लैंड और पाकिस्तान, जानें रोचक आंकड़े

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने 1992 में मेलबर्न के इसी मैदान पर इंग्लैंड को हराकर अपना पहला विश्व कप का खिताब जीता था।

Report :  Prashant Dixit
Update: 2022-11-12 08:54 GMT

T20 World Cup 2022 ENG vs PAK Final (Social Media)

T20 World Cup 2022 ENG vs PAK: टी20 विश्व कप 2022 में 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने 1992 में मेलबर्न के मैदान पर ही इंग्लैंड को हराकर अपना पहला विश्व कप का खिताब जीता था। अब टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के पास परिणाम को दोहराने का मौका होगा। तो वहीं इंग्लैंड की टीम 30 साल पहले मिलीं उस हार का बदला लेंने की कोशिश करेंगी। इन दोनों टीमों ने टी20 विश्वकप के खिताब को एक-एक बार जीता है।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच आंकड़े

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के इसी मैदान पर पाकिस्तान ने 1992 में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर अपना इकलौता एक दिवसीय विश्व कप का खिताब जीता था। अब पाकिस्तान की टीम 1992 विश्व कप की तरह इस बार भी न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है। टी20 विश्व कप में, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो बार एक-दूसरे का सामना किया और दोनो बार इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। तो वहीं एकदिवसीय विश्व कप में इन दोनों टीम के बीच हुए 10 मैचों में जीत के मामले में पाकिस्तानी टीम 5-4 से आगे है। जबकि एक मैच कोई नतीजा नहीं निकला। 

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रन रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों को इस बार सुपर 12 में अपने से बहुत कमजोर टीमों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को जिम्बाब्वे जबकि इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराया है। टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से 18-9 से आगे है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और बेनतीजा रहा है। इस मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक दोनों टीमों ने कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीता है। तो इस मैच के और ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। इस क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में इंग्लैंड के विरुद्ध पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 232 रन और न्यूनतम स्कोर 89 रन का है। तो वहीं वहीं पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम का सर्वश्रेष्ठ 221 रन न्यूनतम 135 रन है। 

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान विकेट रिकॉर्ड

पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम 560 रन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक टी20 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर इस साल सितंबर में कराची में 66 गेंदों में नाबाद 110 रन का है। जबकि इंग्लैंड टीम के खिलाफ पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं। तो वहीं इंग्लैंड की और से ग्रीम स्वान और आदिल राशिद 17-17 विकेट लेकर इस तालिका में शीर्ष पर आगे हैं। अब कल टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी तो इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

Tags:    

Similar News