इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कैंसिल, वजह जान रह जाएंगे दंग
इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कैंसिल कर दिया गया है। ये फैसला सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में लिया गया।
नई दिल्ली: इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कैंसिल कर दिया गया है।
ये फैसला सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में लिया गया।
इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का रास्ता भी खुल गया है।
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप कराने से हाथ खड़े कर लिए थे।
कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा इसके पीछे कि वजह माना गया था।
उस समय ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा था कि उनका देश टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की मेजबानी करने की चुनौती से पार पा सकता है, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि क्या टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में करना सही होगा।
भारत में ये चीनी जासूस कंपनियां: भारत ने लिया बड़ा फैसला, PLA का खेल खत्म
आईसीसी के पुरुष वर्ल्ड कप विंडो
ICC पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर-नवंबर 2022 को आयोजित होगा और 13 नवंबर 2022 को फाइनल होगा।
ICC पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप 2021 अक्टूबर-नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा और 14 नवंबर 2021 को फाइनल होगा।
ICC पुरुषों का वर्ल्ड कप 2023 भारत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा और 26 नवंबर 2023 को फाइनल होगा।
नोएडा: स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी ‘मैगपई’ के खिलाफ FIR दर्ज, ये है मामला
क्या हो सकती है आईपीएल की नई तारीख ?
आईपीएल सीजन 13 की मेजबानी के लिए श्रीलंका और UAE पहले ही BCCI के सामने मेजबानी का प्रस्ताव रख चुके हैं।
अब तक दो बार आईपीएल को भारत से बाहर स्थानांतरित किया जा चुका है।
2009 के आईपीएल संस्करण को लोकसभा चुनाव के कारण दक्षिण अफ्रीका ले जाया गया था।
इसके बाद 2014 के चुनाव के समय भी आईपीएल के पहले दो हफ्ते की मेजबानी यूएई ने की थी।
अभी तक सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकलकर सामने आई रही है उसके मुताबिक BCCI आईपीएल सीजन 13 का आयोजन 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच कराने के बारे में सोच रहा है।
यह भी संभव है कि बीसीसीआई IPL सीजन 13 को UAE में आयोजित कर सकता है।
इस तरह टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के स्थगित होने पर अब IPL का रास्ता साफ हो गया है।
मंगल पर ‘मानव बस्ती’ की तरफ पहला कदम! साथ में भेजी गई स्पोर्ट्स कार