IND vs AFG 2nd T20I Highlights: भारत ने मैच के साथ सीरीज पर जमाया अधिकार, शिवम दुबे के जलवे बरकरार
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफ़गानिस्तान 150 स्कोर के पार
19 वें ओवर के लिए शिवम दुबे क्रीज़ पर आए, पहले वाइड फिर करीम के चौके छक्के के साथ जबरदस्त ओवर की शुरुआत रही। इस ओवर में 150 का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। इस ओवर में कुल 20 रन की बढ़त मिली। अफ़ग़ानिस्तान 164 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: अर्शदीप के विकेट से भारत को छठवीं सफलता
18 वें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज़ पर आए, ओवर के पहली ही गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान को आउट कर दिया। 21 गेंदो पर 23 रनों की पारी खेलकर जादरान आउट हो गए है। मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, मुजीब के एक चौके और छक्के के साथ कुल 10 रन मिले।
IND vs AFG T20I Series Live Update: 17 ओवर में अफ़गानिस्तान 134 के स्कोर पर
16 वें ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 17 वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, इस ओवर में 17 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 134 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगान के पांचवे खिलाड़ी को रवि ने भेजा पवेलियन, 15–109/5
14 वें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में 100 रन का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 15 वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज़ पर आए, मोहम्मद नबी को 14 रनों की पारी पर रवि ने पवेलियन भेज दिया। करीम जनत क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 109 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगानिस्तान 100 के करीब
11 वें ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर आए, इस ओवर में नौ रन की बढ़त मिली। 12 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 13 वें ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 98 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: गुलाबदीन का अर्धशतक पूरा
10 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए, गुलबदीन 49 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। ओवर के पांचवीं गेंद पर गुलाबदीन का अर्धशतक पूरा हुआ। 28 गेंदों में फिफ्टी का आंकड़ा गुलाबदीन ने पार कर लिया है। इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 81 के स्कोर पर अफ़गानिस्तान पहुंच चुकी है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगानिस्तान 9 ओवर में 77 के स्कोर पर
8 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए, इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। अफ़ग़ानिस्तान 63 के स्कोर पर है। 9 वें ओवर के लिए शिवम दुबे क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 14 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 77 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: शिवम के विकेट से भारत को तीसरी सफलता
सातवें ओवर के लिए शिवम दुबे क्रीज पर आए, ओवर के पांचवे गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को पवेलियन भेज दिया। 5 गेंदों पर 2 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में दो रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 60 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: भारत को दूसरी सफलता, अक्षर के नाम दूसरा विकेट
6 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए, इस ओवर में चौथी गेंद पर इब्राहिम को आउट कर दिया। 10 गेंदों पर 8 रन की बढ़त देकर जादरान आउट हो गए। अजमतुल्लाह उमरजई क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। अफ़ग़ानिस्तान 58 के स्कोर पर है।
IND vs AFG T20I Series Live Update: अफगान 50 के स्कोर पार
चौथे ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। पांचवे ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, यह ओवर में आते ही रवि ने खूब रन लुटाए, गुलाबदीन ने लगातार चौके छ्क्के बटोरे। इसके बाद भी एक वाइड गेंद रहा। यह ओवर भारत के लिए घाटे का रहा। कुल 18 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान टीम 50 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।