SL से T-20 के लिये टीम इंडिया का ऐलान, जानें किस-किस को मिली जगह
श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज़ लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआइ की चयन समिति ने दिल्ली में कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को क
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज़ लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआइ की चयन समिति ने दिल्ली में कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाते हुए विराट को आराम दिया गया है।15 सदस्यीय टीम में तीन नए चेहरे वाशिंगटन सुंदर, बासिल थंपी और दीपक हुड्डा शामिल किए गए हैं। केदार जाधव, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है।
T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में होंगे ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट।
श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम नए साल की नई शुरुआत द. अफ्रीका के दौरे से करेगी। यहां पर टीम इंडिया को सबसे पहले तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलनी है। टेस्ट के बाद बारी 6 वनडे मैचों की सीरीज़ में दम दिखाने की होगी और इसके बाद भारतीय टीम द. अफ्रीका की टीम से तीन टी-20 मुकाबलों में लोहा लेगी।