ऐतिहासिक मैच में पूर्व कप्तानों का सम्मान, सचिन ने कहा- ग्रीनपार्क से जुड़ी बेहतरीन यादें

ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऐतिहासिक मैच का शुभारम्भ गवर्नर रामनाइक के द्वारा किया गया। गवर्नर नाईक ने टीम के पूर्व कप्तानों को सम्मानित किया। इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष और यूपीसीए उपाध्यक्ष समेत अन्य लोग स्टेडियम में मौजूद रहे।

Update: 2016-09-22 09:48 GMT

सचिन तेंदुलकर को सम्मानित करते गवर्नर राम नाईक

कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच का शुभारंभ गुरुवार को यूपी के गवर्नर राम नाईक ने किया। गवर्नर नाईक ने टीम के पूर्व कप्तानों को सम्मानित किया। इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष और यूपीसीए उपाध्यक्ष समेत अन्य लोग स्टेडियम में मौजूद रहे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर कहा कि उनकी बहुत सी यादें ग्रीनपार्क स्टेडियम से जुड़ी हुई हैं।

यह भी पढ़ें ... मैच देखने ग्रीन पार्क पहुंचे हजारों दर्शक, बढ़ाएंगे इंडियन टीम का मनोबल

ग्रीनपार्क में टीम इंडिया के 500 वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने पूर्व कप्तानों को अतिथि के तौर पर यहां बुलाया गया। मोहम्मद अजहरुद्दीन,सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, कपिल देव, सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गज कप्तान ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे।

यह भी पढ़ें ... MSK प्रसाद BCCI के नए चेयरमैन, सरनदीप, गगन खोड़ा, जतिन और देवांग चयनकर्ता

जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड ग्रीनपार्क स्टेडियम में नहीं पहुंचे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तानों को शॉल और मुमेन्टम देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित पूर्व खिलाड़ियों और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने केक काट कर इस दिन को यादगार बनाया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News